नई दिल्ली: दिल्ली में फिर से एक भयावह घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। एक विकलांग व्यक्ति और उसके दो साथियों ने मिलकर एक ओडिया मूल की महिला नर्स के साथ पूरी रात कथित रूप से बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि दिल्ली के सराय काले खां इलाके में रेप पीड़िता मिली थी। इस घटना ने एक बार फिर निर्भया कांड जैसी भयावह यादें ताजा कर दी हैं। इस मामले में दक्षिण-पूर्व जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने 21 दिन में 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 150 से ज्यादा ऑटो का सत्यापन किया। इसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
जानकारी के अनुसार इस घटना से पीड़िता इतनी सहमी हुई है कि वह कुछ नहीं बता पा रही थी। महिला सिपाही संगीता को सोशल वर्कर बनाकर पीड़िता की देखभाल के लिए रखा गया। जब महिला सिपाही संगीता ने पीड़िता का विश्वास जीत लिया तो पीड़िता ने सिर्फ ये बताया कि एक अज्ञात ऑटो रिक्शा, तीन व्यक्ति और उनमें से एक शारीरिक रूप से विकलांग था। पीड़िता अपनी मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों और घटना के आघात के कारण पीड़िता घटना के समय और स्थान के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने में असमर्थ थी।
राजघाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में युवती के साथ बलात्कार ऑटो चालक प्रभु महतो का ऑटो कैद हो गया था। पुलिस प्रभु महतो तक ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों मोहम्मद शमसुल और प्रमोद उर्फ बाबू को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। दक्षिण-पूर्व जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने 21 दिन में 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 150 से ज्यादा ऑटो का सत्यापन किया। इसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि पीड़िता अभी भी अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। एसीपी लाजपत नगर ऐश्वर्या सिंह की देखरेख में एएटीएस प्रभारी राजेंद्र सिंह डागर के नेतृत्व में एसआई दीप्ति चौधरी, एसआई राजबीर सिंह, एसआई शुभम चौधरी, एसआई रूप सिंह व महिला सिपाही संगीता की टीम ने युवती के साथ दरिंदगी करने वाले तीनों आरोपियों प्रभु महतो, प्रमोद उर्फ बाबू और मोहम्मद शमसुल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि शुरू में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था। एसआई शुभम चौधरी ने करीब 30 किलोमीटर के दायरे में लगे 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद आखिरकार घटना का मुख्य आरोपी प्रभु का ऑटो सीसीटीवी कैमरों में उस समय कैद हो गया जब वह दरिंदगी करने के बाद युवती को ऑटो से फेंक कर भाग रहा था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शराब के आदी आरोपी प्रमोद उर्फ बाबू ने 11 अक्टूबर को अपनी दुकान बंद की और शराब पीने लगा। आरोपी ने पास में बैठी एक लड़की को देखा। इतने में शमसुल जो शारीरिक रूप से विकलांग है, वो भी वहां पर आ गया। लड़की को दोनों ने मिलकर जबरन घसीटकर सुनसान इलाके में ले जाकर दरिंदगी की। वहां से इस दौरान ऑटो लेकर गुजर रहे ऑटो चालक-आरोपी प्रभु महतो ने घटना को देखा और अपराध में शामिल हो गया। लड़की को आरोपी प्रभु महतो ने एक बार फिर से अपने ऑटो में जबरन बैठाया और उसके साथ बलात्कार किया।
Also Read…
उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न, 36 घंटे बाद अब अन्न जल ग्रहण करेंगी व्रती
मोदी से तो पूरी दुनिया प्यार करती है…राष्ट्रपति बनते ही PM की तारीफ करने लगे ट्रंप
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…