नई दिल्ली. दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या की तरह ही बांग्लादेश में एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है, श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को उसकी हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े किए थे और फिर वो रोज़ इन टुकड़ों को फेंकने के लिए जाता था. ऐसे में, कुछ इसी अंदाज में बांग्लादेश में भी एक हिंदू लड़की की बर्बर हत्या का मामला सामने आया है. अबु बकर और कविता रानी की मुलाकात कुछ दिन पहले ही थी दोनों में प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद अबू बकर ने अपनी पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. और उसके टुकड़ों को नाली में बहा दिया, इतना ही नहीं अबू बकर ने धड़ से सिर अलग कर पोलीथीन में पैक करके अपने किराए के घर में रख दिया.
6 नवंबर को जब अबु बकर अपने काम पर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट फर्म के मालिक ने उसके घर पर एक कर्मचारी को देखने के लिए भेजा कि वह क्यों नहीं आया है. जब अबु बकर वहां भी नहीं मिला और उसके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ दिखा तो मालिक ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी कि अबु संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने अबू के घर का ताला तोड़ा तो फ्लैट के अंदर एक शव मिला, जिसका सिर काटकर अलग से एक पॉलीथीन में पैक कर रखा हुआ था.
इस सनसनीखेज अपराध के बाद पुलिस ने अबु बकर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की पहचान भी कर ली है, लड़की की पहचान कविता रानी पिता कालीपद बाचा के रूप में हुई है. पुलिस ने अबु को उसकी लिव इन पार्टनर सपना के साथ गिरफतार कर लिया है, इस मामले में बांग्लादेश रेपिड एक्शन बटालियन (RAB) एक अधिकारी ने बताया कि अबु बकर और सपना करीब 4 साल से गोबरचाका चौराहे के पास पिछले करीब 4 साल से रह रहे थे. अबू और कविता दोनों 5 दिन पहले ही एक दूसरे से मिले थे. वह इसी दौरान एक दूसरे के बहुत क्लोज आ गए. इसके बाद अबु ने उसकी हत्या कर उसके कई टुकड़े कर दिए.
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…
आरिफ बिहार के राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र अरलेकर की जगह लेंगे। मालूम हो कि…
क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड व…