Advertisement
  • होम
  • Crime
  • श्रद्धा की तरह बांग्लादेश में भी कत्ल, टुकड़ों में काटकर नाली में बहाया

श्रद्धा की तरह बांग्लादेश में भी कत्ल, टुकड़ों में काटकर नाली में बहाया

नई दिल्ली. दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या की तरह ही बांग्लादेश में एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है, श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को उसकी हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े किए थे और फिर वो रोज़ इन टुकड़ों को फेंकने के लिए जाता था. ऐसे […]

Advertisement
  • November 18, 2022 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या की तरह ही बांग्लादेश में एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है, श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को उसकी हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े किए थे और फिर वो रोज़ इन टुकड़ों को फेंकने के लिए जाता था. ऐसे में, कुछ इसी अंदाज में बांग्लादेश में भी एक हिंदू लड़की की बर्बर हत्या का मामला सामने आया है. अबु बकर और कविता रानी की मुलाकात कुछ दिन पहले ही थी दोनों में प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद अबू बकर ने अपनी पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. और उसके टुकड़ों को नाली में बहा दिया, इतना ही नहीं अबू बकर ने धड़ से सिर अलग कर पोलीथीन में पैक करके अपने किराए के घर में रख दिया.

6 नवंबर को जब अबु बकर अपने काम पर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट फर्म के मालिक ने उसके घर पर एक कर्मचारी को देखने के लिए भेजा कि वह क्यों नहीं आया है. जब अबु बकर वहां भी नहीं मिला और उसके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ दिखा तो मालिक ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी कि अबु संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने अबू के घर का ताला तोड़ा तो फ्लैट के अंदर एक शव मिला, जिसका सिर काटकर अलग से एक पॉलीथीन में पैक कर रखा हुआ था.

5 दिन पहले ही मिले थे

इस सनसनीखेज अपराध के बाद पुलिस ने अबु बकर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की पहचान भी कर ली है, लड़की की पहचान कविता रानी पिता कालीपद बाचा के रूप में हुई है. पुलिस ने अबु को उसकी लिव इन पार्टनर सपना के साथ गिरफतार कर लिया है, इस मामले में बांग्लादेश रेपिड एक्शन बटालियन (RAB) एक अधिकारी ने बताया कि अबु बकर और सपना करीब 4 साल से गोबरचाका चौराहे के पास पिछले करीब 4 साल से रह रहे थे. अबू और कविता दोनों 5 दिन पहले ही एक दूसरे से मिले थे. वह इसी दौरान एक दूसरे के बहुत क्लोज आ गए. इसके बाद अबु ने उसकी हत्या कर उसके कई टुकड़े कर दिए.

 

महाराष्ट्र: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, राहुल के साथ किया कदमताल

No Money For Terror: सम्मेलन के दौरान Amit Shah ने कहा- ‘आतंकवाद को किसी भी धर्म, राष्ट्रीयता या समूह से नहीं जोड़ा जा सकता’

Advertisement