अमरावती, महाराष्ट्र के अमरावती जिले से भी उदयपुर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां एक मेडिकल व्यवसायी की समुदाय विशेष के लोगों ने गला रेतकर सरेआम हत्या कर दी. मामला 21 जून का है, भाजपा ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA से करवाने की मांग भी की है. दरअसल, 21 जून […]
अमरावती, महाराष्ट्र के अमरावती जिले से भी उदयपुर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां एक मेडिकल व्यवसायी की समुदाय विशेष के लोगों ने गला रेतकर सरेआम हत्या कर दी. मामला 21 जून का है, भाजपा ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA से करवाने की मांग भी की है. दरअसल, 21 जून को अमरावती जिले के मेडिकल व्यवसाई उमेश कोल्हे कि हत्या कर दी गई थी, यह मामला उदयपुर हत्याकांड से मिलता-जुलता है और कन्हैयालाल की हत्या के बाद केमिस्ट की हत्या एक बार फिर चर्चा में आई.
Union Home Minister Amit Shah directs National Investigation Agency (NIA) to take over the probe into the killing of an Amravati-based shop owner Umesh Kolhe on June 21st in Maharashtra after he wrote a post in support of suspended BJP leader Nupur Sharma on Facebook: Sources
— ANI (@ANI) July 2, 2022
54 वर्ष के कोल्हे ने नुपूर शर्मा के विवादित बयान पर उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिसके बाद उनकी गाला रेतकर हत्या कर दी गई. भारतीय जनता पार्टी इसकी जांच NIA से करवाने की मांग कर रही है. अमरावती पुलिस ने अब इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस इस संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक, कूल्हे की हत्या गला काटकर की गई है, उमेश के बेटे संकेत की तरफ से पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है, पुलिस ने पहले तो मामले में कार्रवाई नहीं की लेकिन उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस ने जांच के आधार पर आतिफ रशीद, शमीम फिरोज अहमद, शाहरुख पठान, मुदस्सिर अहमद को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक उमेश कूल्हे मेडिकल स्टोर बंद करके अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान न्यू हाई स्कूल के गेट के पास अचानक मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने उन्हें रोक दिया, इसके बाद हमलावरों ने कूल्हे के गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया, और बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उमेश की मौत हो गई.
https://business.facebook.com/Inkhabar/videos/432131538826850/
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया