नई दिल्ली, दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से कूदकर जान देने वाली लड़की की पहचान हो गई है. डीएसपी मेट्रो जितेंद्र मणि के मुताबिक, लड़की पंजाब की रहने वाली थी और हरियाणा के गुरुग्राम में काम करती थी, हाल ही में उसकी नौकरी छूट गई थी, जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी. […]
नई दिल्ली, दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से कूदकर जान देने वाली लड़की की पहचान हो गई है. डीएसपी मेट्रो जितेंद्र मणि के मुताबिक, लड़की पंजाब की रहने वाली थी और हरियाणा के गुरुग्राम में काम करती थी, हाल ही में उसकी नौकरी छूट गई थी, जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी.
डीएसपी मेट्रो ने बताया कि लड़की की उम्र तकरीबन 25 साल थी. मेट्रो स्टेशन की छत से कूदने के बाद चादर के जरिए सीआईएसएफ के जवानों ने उसे बचाने की कोशिश तो की थी लेकिन इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कूदने के बाद उसकी साँसे तो चल रही थी, लेकिन उसके शरीर में कई गंभीर चोटें आ गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
डीएसपी मेट्रो जितेंद्र मणि ने बताया कि फिलहाल छलांग लगाने के पीछ के कारणों के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. और घटनास्थल से या लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पहले यह लड़की गुरुग्राम में किसी निजी कंपनी में काम करती थी. हाल ही में, उसकी नौकरी छूटी थी जिसकी वजह से वह काफी परेशान थी.
दिल्ली पुलिस फिलहाल, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की के मौत के कारणों की जांच-पड़ताल में जुट गई है. दिल्ली पुलिस अब मृतक दीया की 9 वर्षीय बहन नंदिनी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि नंदिनी अपने परिवार की इकलौती सदस्य है जो बोल सकती है, मृतक दिया के परिवार में सभी मूक बाधिर हैं.
इस घटना की बात करें तो सुबह सात बजकर 28 मिनट पर एक लड़की अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी नज़र आई थी. उसे मेट्रो स्टेशन की छत पर देख सभी CISF जवान हैरान रह गए थे और उससे ना कूदने की अपील भी कर रहे हे, लेकिन युवती ने मन में आत्महत्या ठान ही ली थी, इसलिए उसने मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग दी.