नई दिल्ली: प्यार में इंसान पागल हो जाता है. लोग प्यार में किसी भी हद तक चले जाते है. परंतु कभी-कभी एकतरफा प्यार खौफनाक वारदात को अंजाम देने का कारण बन जाता है जिसका खामियाजा उन्हें खुद भी भुगतना पड़ता है. बता दें ताजा मामला आंध्र प्रदेश के तिरूपति का है. यहां एक महिला का अपने पति की मौत के बाद 31 साल के एक व्यक्ति के साथ अफेयर हो गया लेकिन जब उस शख्स ने उससे रिश्ता तोड़ा तो महिला ने उसे किडनैप कर लिया.
ये मामला चित्तूर जिले के पेनुमुरु के पास रेणुकानगर के रहने वाले श्रीनिवासुलु उर्फ नानी (31) और सोनिया का है. नानी तिरुपति में पेडाकापू स्ट्रीट पर पार्थ डेंटल हॉस्पिटल के सामने पीके लेआउट में एक लॉज चलाते हैं. वह शादी-शुदा नहीं था. कुछ साल पहले उसकी मुलाकात मदनपल्ले की एक शादी शुदा महिला सोनिया भानु से हुई. सोनिया उस समय विवाहित थी. दोनों में दोस्ती हो गई, इसी बीच महिला के पति की मौत हो गई.
इसके बाद सोनिया अकेली पड़ गई. उस समय नानी उसका हौसला बढ़ाता था. पति की मौत के बाद दोनों और नजदीक आ गये और अफेयर शुरू हो गया. दोनों के बीच तकरीबन 8 महीने तक अफेयर चला. वो एक साथ रहते थे. परंतु कुछ महीने बाद नानी सोनिया को नजरअंदाज करने लगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे. इसके तीन महीने बाद नानी ने सोनिया से ब्रेकअप कर लिया. सोनिया को यह बात पसंद नहीं आई. सोनिया टूट गई और उसने नानी को किडनैप करने की योजना बनाई. इसके लिए सोनिया पैसे देकर पांच गुंडे हायर किये. प्लॉन के मुताबिक इनोवा कार लेकर नानी के लॉज के पास वो आए और नानी का अपहरण कर लिया.
लॉज के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को ढूंढ निकाला और नानी को उनके चंगुल से मुक्त करा लिया. पुलिस पूछताछ में सोनिया ने पुलिस को बताया कि मैं उससे प्यार करती हूं मगर वह कुछ दिनों से मुझे अनदेखा कर रहा था. उसने मुझसे ब्रेकअप भी कर लिया था. मैं नहीं चाहती थी कि नानी किसी और से शादी करे. वो केवल मेरा है, मुझे जब कुछ समझ में नहीं आया तो मैंने उसका किडनैप करा लिया.
ये भी पढ़े: कैंसर की वजह झूठ, कृष्ण कुमार की बेटी तिशा की इस कारण से हुई मौत, पत्नी ने खोला राज!
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…