नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली रन्होला इलाके से रिश्तो की गुत्थी का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमें कि युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर चाकू से वार करने के बाद खुद भी तेजाब पी लिया। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक की हाल ही में किसी दूसरी महिला से शादी हुई थी जिसके गर्लफ्रेंड उसको नजरअंदाज करने लग गई थी और इसी बात से युवक नाराज हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। जहां महिला को उसी दिन से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक अपनी गर्लफ्रेंड को चाकू से वार करने के बाद खुद तेजाब पीने वाले व्यक्ति का दीनदयाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि नवीन कुमार के साथ वह 3 सालों से प्रेम संबंध में थी, लेकिन नवीन कुमार की कहीं और शादी हो गई तो महिला ने उसके साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी नवीन कुमार इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए उससे ज़िद करता रहा और उसे परेशान करता था।
अधिकारी के मुताबिक गर्लफ्रेंड इस पूरे रिश्ते को खत्म करना चाहती थी। इसीलिए उसने आरोपी नवीन कुमार की अनदेखी करना शुरू कर दी। उसका फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आगे बताया कि उसकी अनदेखी से आहत होकर युवक ने उस पर हमला करने की योजना बना ली और शुक्रवार को जब युवती कंप्यूटर क्लास जा रही थी तब युवक ने उसका पीछा कर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की तहकीकात चल रही है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…