लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है. जहाँ पर एक महिला ने अपने पति का क़त्ल कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बीवी उसकी लाश के पास रातभर सोती रही। जिसके बाद बीवी सुबह उठकर अपने काम के लिए निकल जाती थी. यह मामला रायबरेली जिले के बछरावां थाना इलाके के सहगो पश्चिम गाँव का बताया जा रहा है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अतुल सहगो के तौर पर हुई है. अतुल सहगो को शराब पीने की बुरी लत थी. जिसके चलते अतुल की बीवी उससे काफी खफ़ा रहती थी. पेशे से अतुल शादियों व पार्टियों में खाना बनाने (हलवाई) का काम किया करता था. अतुल के परिवार में उसकी बीवी अन्नू और दो बच्चे थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, आरोपी बीवी ब्यूटी पार्लर चलाती है. घटना की रात उसका पति अतुल नशे की हालत में देर रात घर आया था. जिसके बाद दोनों मियां-बीवी में कहासुनी हुई. नशे की हालत में पति अतुल ने नशे की हालत में अपनी बीवी की पिटाई कर दी. इन्हीं सब के दरमियान बीवी अन्नू ने मौका पाकर अपने पति के सिर पर पलंग की पट्टी से वार कर दिया। इस हमले में पति बुरी तरह से मज़रूह हो गया और वहीं पर गिर गया. इसके बाद आरोपी बीवी ने अपने पति का गला दबाकर उसका क़त्ल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पति के क़त्ल के बाद अन्नू सुबह उठकर अपने ब्यूटी पार्लर चली गईं. साथ ही आरोपी बीवी अपने बच्चों से कह गई कि पापा सो रहे हैं तो उन्हें मत उठाना। इसके बाद आरोपी बीवी जब शाम में काम से घर लौटी थी तो उसने सबके लिए रात का खाना भी बनाया. इसके बाद आरोपी बीवी ने बच्चों को भी खाना खिलाया और उन्हें सुला भी दिया। लेकिन खुद वह रातभर अपने पति की लाश के साथ जागी रही. इसके बाद अगली सुबह उसने खुद ही शोर-शराबा करना शुरू कर दिया कि रात में उसका पति शराब के नशे में गिर गया और खुद मर गया.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की इत्तिला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छान-बीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से हुई मौत का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जब आरोपी बीवी से सख़्त अंदाज़ में पूछताछ की तो उसने खुद इस वारदात से राज उठा दिया और अपना जुर्म क़बूल कर लिया। इस मामले में एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी बीवी अन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है.
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…