Crime

आखिर पीले सूट में लड़की और मिठाई बांटने वाला कौन, बोरी भरकर सिक्के… जानिए उमेश मर्डर से जुड़े कुछ राज़

लखनऊ: प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के मामले में चकिया इलाका सुर्ख़ियों में है। हत्या के बाद अतीक अहमद का बेटा असद, शार्पशूटर गुड्डू मुस्लिम और अरमान इसी इलाके के एक घर में ठहरे थे। उनके पास हथियार मौजूद थे। मुन्ना नाम के शख्स के घर में जश्न मनाया गया था।

बता दें, गवाह की हत्या से एक व्यक्ति इतना प्रसन्न हुआ कि उसने मिठाई बांटी थी। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर असद समेत सात शूटरों की पहचान हो चुकी है, जो अभी तक फरार हैं। हत्याकांड के 6 दिन बाद भी इन सातों अपराधियों में से किसी को पकड़ा नहीं जा सकता है।

इस मामले के लिए जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया है। वहीं दूसरी ओर इस तरह के खूनी खेल देख सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। जब ‘गाड़ी पलटने’ की चर्चा होने लगीं तो अतीक डरकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दरअसल वह चाहता है कि वह साबरमती जेल से प्रयागराज शिफ्ट न हो। दो दिन पहले प्रयागराज में पुलिस और एसटीएफ ने कार के ड्राइवर को मार दिया और कल बुधवार को अतीक के नज़दीकी जफर अहमद की सफेद कोठी को ‘बाबा के बुलडोजर’ को नष्ट कर दिया। जानिए आगे हत्याकांड की कुछ राज, जो पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई हैं।

1. कौन था मिठाई बांटने वाला?

उमेश पाल हत्याकांड से इतनी खुशी किसे मिली थी, जिसने चकिया में सबको मिठाई बांटी। दरअसल, कटहुला के हिस्ट्रीशीटर के पिता ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए जश्न मनाया था। जबकि उसका अपना बेटा पुलिस एनकाउंटर में पहले ही मारा जा चुका है। परिवार में कई लोग अपराध की दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं। इसी के चलते उसी ने अपनी बिरादरी और आसपास के लोगों को मिठाई खिलाई थी। बता दें, उसका उमेश पाल के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

2. बोरी में भरे सिक्के

दरअसल जफर के घर में असद के कमरे से 5 और 10 रुपये के एक बोरी में भरे सिक्के भी मिले। लिस्ट बनाकर सामानों को दूसरी जगह भिजवा दिया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एयर राइफल को कब और कौन लाया था। साथ ही अतीक के गुर्गे 5 और 10 रुपये के एक बोरी में भरे सिक्को का क्या करने वाला था और इसे क्यों इकट्ठा किया था? बोरी के सिक्को लेकर पुलिस की जांच जारी है।

3. कौन थी कई बच्चों वाली गर्लफ्रेंड?

उमेश हत्याकांड में बाइक पर सवार सफेद शर्ट वाले गुड्डू मुस्लिम की तस्वीर वायरल हुई है। खबरो के अनुसार, पुलिस की कार्यवाही में पता चला है कि हत्या से पहले गुड्डू शाहगंज में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। जिसके कई बच्चे हैं। साथ ही उसकी भूमिका भी खंगाली जा रही है। वह प्रेमिका कौन है और उसके बच्चे क्या काम करते हैं इसकी जांच पुलिस कर रही है।

4. कौन है पीले सूट वाली लड़की?

प्रयागराज

प्रयागराज शूटिंग का सीसीटीवी वीडियो देखने के बाद पुलिस की जांच में सबकी नजरें सड़क पर खड़े होकर वीडियो रिकॉर्ड करने वाली उस लड़की बनी हुई हैं, जो लाइव शूटआउट के समय मौजूद थी। दरअसल पुलिस को अभी तक उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला पाया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बुधवार को जब चकिया में अतीक के करीबी जफर अहमद का घर गिराया जा रहा था तो बुलडोजर एक्शन का भी वीडियो रिकॉर्ड करते एक लड़की को देखा गया है। जब उससे पूछा तो वह स्कूटी लेकर भाग गई। 24 फरवरी के दिन जब सुलेमसराय इलाके में गोलियां चल रही थीं, शूटरों की कार के पीछे पीले सूट में एक लड़की खड़ी थी। बाकि सबके भागने के बाद सड़क खाली हो गई थी लेकिन वह युवती वीडियो रिकॉर्डिंग करती रही। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह अतीक और अशरफ को किसी एप के जरिए लाइव दृश्य दिखा रही थी।

Tripura में दोबारा सत्ता मिलने का भाजपा ने किया दावा, जानिए क्या कहता राजनीतिक समीकरण

Noreen Ahmed

Recent Posts

लोकसभा में आज पेश होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, जानें कैसे होंगे पूरे देश के एक साथ चुनाव

केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…

22 minutes ago

पहले लालू-शरद-अखिलेश और अब उमर-अभिषेक… अपने ही लोगों के निशाने पर क्यों हैं राहुल गांधी?

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…

8 hours ago

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल को जिताने के लिए जान लगाएंगे अखिलेश, AAP-सपा का धांसू प्लान आया सामने

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…

8 hours ago

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…

9 hours ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

9 hours ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

9 hours ago