Advertisement

2-3 राउंड फायर के बाद न गर्म होती है न हाथ जलाती है वो पिस्टल, जिससे मारा गया अतीक

प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ शूटआउट में जिस ज़िगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया गया वो क्रिमिनल्स की पसंदीदा पिस्टल है। यह पिस्टल हल्की है…. अचूक है और सबसे खास बात…. दूसरी रिवाल्वर की तरह 2-3 फायर के बाद फंसने नहीं लगती। ये पिस्टल न ही गर्म होती है और न ही […]

Advertisement
2-3 राउंड फायर के बाद न गर्म होती है न हाथ जलाती है वो पिस्टल, जिससे मारा गया अतीक
  • April 19, 2023 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ शूटआउट में जिस ज़िगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया गया वो क्रिमिनल्स की पसंदीदा पिस्टल है। यह पिस्टल हल्की है…. अचूक है और सबसे खास बात…. दूसरी रिवाल्वर की तरह 2-3 फायर के बाद फंसने नहीं लगती। ये पिस्टल न ही गर्म होती है और न ही हाथ जलाती है। यह विदेशी पिस्टल है। इसे पाकिस्तान और मलेशिया में बनाया जाता है। यह पिस्टल बेहद ही एडवांस है।

➨ शूटर्स के पास कहां से आई ये गन?

साथ ही साथ यह काफी महंगी भी है। जाहिर सी बात है कि यह अपराधियों के बीच काफी पसंदीदा है। यह पिस्टल इंडिया में मलेशिया और पाकिस्तान से अवैध तरीके से पहुंचाई जाती है। इस पिस्टल की कीमत 05 से 07 लाख रुपए बताई जा रही है। लेकिन इस पिस्टल के बारे में और भी खास बातें है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आइए आपको इस हथियार की खासियतों के बारे में बताते हैं। वैसे एक अहम सवाल यह भी है कि तीनों शूटर्स के पास यह गन कैसे और कहां से आई?

 

➨ क्रिमिनल्स के बीच काफी मशहूर है जिगाना पिस्टल

अब बात करते हैं इन पिस्टल की खासियत के बारे में। ये बंदूकें कई वैरिएंट में आती हैं। अतीक के खिलाफ इस्तेमाल की गई पिस्टिल ज़िगाना एफ सेमी-ऑटो मॉडल है, जिसमें एक बार में 15 09 मिमी राउंड फायर किए जा सकते हैं। शूटिंग के वक्त ज्यादा आवाज नहीं होती। वैसे बता दें कि दुनिया भर के अपराधियों का पसंदीदा गन सिर्फ 09mm की होती है।

 

➨ इस्तेमाल करने में होती है आसान

इन बंदूकों के इस्तेमाल में आसानी बताई जाती है और इसकी शूटिंग कैपेसिटी जबरदस्त है। इस गन को तुर्की की हथियार कंपनी TISAS करती है, जो कि भारत में बैन हैं। अपनी खासियतों के कारण यह भारत में गैंगस्टरों का भी पसंदीदा हथियार है। इससे निशाना सटीक लगता है। यह वजन में भी काफी हल्की होती है। इसका हैंडल होल्ड करने में आसान और दमदार होता है। आमतौर पर इंडियन पिस्टल 2-3 राउंड फायरिंग के बाद ही गर्म हो जाती हैं और लगभग 05 राउंड के बाद जाम भी हो जाती हैं। लेकिन जिगाना में ऐसी कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है। इसकी कैपेसिटी 15 गोलियों (बुलेट्स ) की है और इसे बिना फंसे दागा जा सकता है।

➨ कितनी है कीमत?

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में ही बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके वैरिएंट की कीमत करीब 06-07 लाख रुपये है। एक पुराने मामले में भी इस गन के जरिए किसी को शूट किया गया था जिसमें खुलासा हुआ था कि इस गन से कई शॉट फायर करने के बाद भी अपराधियों के हाथ में जलन नहीं हुई। इससे फोरेंसिक विशेषज्ञों को पता चला कि यह एक ऐसी बंदूक है जो कई शॉट के बाद भी गर्म नहीं होती है। साल 2021 में पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए 48 विदेशी हैंडगन बरामद किए, जिनमें से 19 जिगाना थे। इसका वजन आमतौर पर 720 ग्राम और 920 ग्राम के बीच होता है।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement