Advertisement

श्रद्धा हत्याकांड में आज हुआ आफ़ताब का हुआ नार्को टेस्ट

नई दिल्ली :आज यानि गुरुवार को श्रद्धा हत्याकांड के मामले में गिरफ़्तार आरोपी आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया गया है। नार्को टेस्ट करवाने के लिए आफ़ताब को अंबेडकर अस्पताल लेकर जाया गया. सेहत की जांच करने के बाद फॉरेंसिक टीम ने उनसे तकरीबन 35 सवालों के जवाब पूछे। सभी जवाबों से जांच ऐजेंसियां संतुष्ट थी। […]

Advertisement
श्रद्धा हत्याकांड में आज हुआ आफ़ताब का हुआ नार्को टेस्ट
  • December 1, 2022 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली :आज यानि गुरुवार को श्रद्धा हत्याकांड के मामले में गिरफ़्तार आरोपी आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया गया है। नार्को टेस्ट करवाने के लिए आफ़ताब को अंबेडकर अस्पताल लेकर जाया गया. सेहत की जांच करने के बाद फॉरेंसिक टीम ने उनसे तकरीबन 35 सवालों के जवाब पूछे। सभी जवाबों से जांच ऐजेंसियां संतुष्ट थी। ये जांच करीब 2 घंटों तक चली और इसके बाद फॉरेंसिक के विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। इस पूरी जांच के दौरान आफ़ताब ने न केवल अपना जुर्म कुबूला बल्कि उन सात हथियारों के बारे में भी जांच कर रहे फॉरेंसिक टीम को बताया जिससे उसने श्रद्धा के जिस्म के 35 टुकड़े किए थे।

जांच अधिकारियों के सामने क्या खुलासे किए आफ़ताब ने ?

उसने जांच अधिकारियों के सामने ये बात भी कुबूल की कि इन सभी हथियारों को इस्तेमाल करने के बाद उसने कहां फेंका था। उसने इस बात को कुबूल किया की वो श्रद्धा पर बहुत नाराज़ हो गया था और इसी नाराज़गी और गुस्से के चलते उसने श्रद्धा का क़त्ल कर दिया। पूरी जांच प्रक्रिया के दौरान उसने ये भी बताया कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद उसने श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल फोन को कहां फेंका था। पुलिस ने मीडिया को बताया है कि इस जांच की आधिकारिक रिपोर्ट दो दिनों के बाद आ जाएगी।

सागर प्रीत हुड्डा जो कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी हैं लॉ एंड ऑर्डर हैं, उन्होंने बताया कि श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफ़ताब का नार्को परीक्षण सफ़ल रहा और इस प्रक्रिया के बाद उसे वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि आफ़ताब कई बार जांच के दौरान सो जाता था, लिहाज़ा एक सवाल उससे कई बार पूछने पड़ते थे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement