शव के टुकड़ों का लेखा-जोखा रखता था आफ़ताब, कत्ल की साजिश का बनाया था रफ नोट

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में पुलिस एक के बाद एक नए खुलासे कर रही है. हत्या की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है. इस हत्याकांड में अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक आफताब पूनावाला श्रद्धा के शव के टुकड़ों का हिसाब-किताब रखता था. इतना ही नहीं, आरोपी ने कत्ल की साजिश का पूरा रफ नोट भी तैयार किया हुआ था. इस नोट में उसने हर छोटी बात का जिक्र किया था.

जानकारी के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा की बॉडी के कितने टुकड़े कहां ठिकाने लगाए हैं, इसका भी सारा हिसाब-किताब रफ नोट में था. ये नोट अब जाकर पुलिस के हाथ लग गया है. इसी के आधार पर पुलिस बाकी बचे बॉडी पार्ट्स की तलाश कर रही है.
पुलिस को आफताब और श्रद्धा के छतरपुर फ्लैट से रफ़ प्लान मिला है, इस रफ़ नोट का जिक्र दिल्ली पुलिस ने अपनी रिमांड एप्लीकेशन में भी किया था और अब इसी रफ नोट के आधार पर 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी जंगल का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं.

आफ़ताब ने कोर्ट में क्या कबूला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज पुलिस ने वीडियो कोंफेरेसिंग के माध्यम से आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया, जिसमें अदालत ने आरोपी की पुलिस रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी है, इसी बीच बताया जा रहा है कि आफताब ने कोर्ट में जज के सामने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया, आरोपी ने कहा कि उसने जो भी किया वो सब गुस्से में किया. वहीं, दूसरी ओर पुलिस अब नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में जुट गई है.

 

सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला शख्स है रेप का आरोपी’- बीजेपी का दावा

Gujarat Election 2022: आज गुजरात में भाजपा का ‘मेगा शो’, अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे संबोधित

Tags

Aftab Poonawallaconspiracy behind Shraddha's deathrough noteshraddha murder case updateshraddha walker murder caseShraddha's body piecesshraddha's dead body
विज्ञापन