नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। आरोपी आफताब के इस जमानत याचिका पर अदालत में 17 दिसंबर को सुनवाई होगी। फिलहाल आफताब 23 दिसंबर तक अदालत की हिरासत में है और दिल्ली में तिहाड़ जेल में बंद है. आपको मालूम करा […]
नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। आरोपी आफताब के इस जमानत याचिका पर अदालत में 17 दिसंबर को सुनवाई होगी। फिलहाल आफताब 23 दिसंबर तक अदालत की हिरासत में है और दिल्ली में तिहाड़ जेल में बंद है. आपको मालूम करा दें कि आफताब को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को अपनी ही लिवइन गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब से आरोपी न्यायिक हिरासत में है।
उधर, गुरुवार की फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि दिल्ली पुलिस को पिछले महीने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में जो हड्डियां मिली हैं, वे श्रद्धा वॉकर की ही हैं.
मिली जानकरी के अनुसार, पुलिस ने महरौली के जंगल से 13 सड़ी हुई हड्डियां और जबड़े का कुछ हिस्सा बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस को संदेह था कि ये हड्डियां श्रद्धा की हो सकती हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस अभी तक श्रद्धा का सिर, शरीर के अन्य अंग और फोन बरामद नहीं कर पाई है। वहीं, श्रद्धा के पिता की हड्डियों से डीएनए सैंपल का मिलान करने के बाद दिल्ली पुलिस फिर से सबूत तलाशने के लिए आफताब के घर गई. दिल्ली पुलिस की 4 टीमों की एक टीम गुरुवार को आफताब पूनावाला के घर पहुंची। टीम ने इंची टेप से आफताब के घर की सीढ़ियों और बालकनी को भी नापा।
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि दो DNA और पॉलीग्राफ रिपोर्ट आ चुकी हैं। आफताब की नार्को टेस्ट की रिपोर्ट अभी वक़्त है। पुलिस के मुताबिक सभी शिकायतों की जांच की जाएगी। पुलिस ने कहा कि श्रद्धा के कुछ कपड़े भी मिले हैं, जिन्हें आफताब की निशानदेही पर जंगल से फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। शव के अंगों को भी पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जाएगा।
आरोपी आफताब ने इसी साल 18 मई को 27 वर्षीय श्रद्धा का गला घोंटकर क़त्ल कर दिया था और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। आफताब ने शव को ठिकाने लगाने से पहले करीब 3 हफ्ते तक शव के टुकड़ों को 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा। पुलिस ने कहा कि आरोपी आफताब ने हत्या की बात कबूल कर ली है।