Advertisement

Fraud: महिला से 20 करोड़ की ठगी में आरोपी गिरफ्तार, अब तक ठग चुका है 100 करोड़

जयपुर: राजस्थान में अपनी ग्रेनाइट खदान में निवेश करने के बहाने महिला से 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के पुराने मामले में शाहदरा से एक 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें, शातिर ठग लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये ठग चुका है। पुलिस ने दी जानकारी पुलिस ने इस मामले की […]

Advertisement
Fraud: महिला से 20 करोड़ की ठगी में आरोपी गिरफ्तार, अब तक ठग चुका है 100 करोड़
  • June 28, 2022 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान में अपनी ग्रेनाइट खदान में निवेश करने के बहाने महिला से 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के पुराने मामले में शाहदरा से एक 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें, शातिर ठग लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये ठग चुका है।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने इस मामले की सूचना मंगलवार को दी और बताया कि आरोपी की पहचान वसंत विहार में रहने वाले प्रदीप पालीवाल के रूप में हुई है। वह चार अन्य मामलों में भी वॉन्टेड था और वह अब तक लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।

इस बारे में पुलिस ने बताया कि जनवरी 2014 में शिकायतकर्ता शकुंतला ने मामला दर्ज कराया था. महिला के मुताबिक, राजस्थान में ग्रेनाइट खनन के कारोबार में 20 करोड़ रुपये निवेश के बाद आरोपी ने महिला को लालच दिया था कि वह उसे हर माह उसे 50 लाख रुपये का भुगतान करेगा।

महिला से 20 करोड़ की ठगी

आरोपी ने शिकायतकर्ता को अपने वादे के मुताबिक भुगतान नहीं किया, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी जिसका नाम पालीवाल है, उसने महिला से 20 करोड़ रुपये ठगे थे। तहकीकात के दौरान आरोपी पालीवाल को उसके साथी विनायक भट्ट के साथ शाहदरा के कड़कड़डूमा स्थित क्रॉस रिवर मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में EOW छाया शर्मा ने कहा कि विनायक भट्ट को CBI को सौंप दिया गया क्योंकि वह भी CBI के एक मामले में भी वॉन्टेड था।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement