नई दिल्ली: यदि किसी शख्स को अगर अपने दुश्मन की हत्या करवानी होती है तो वह हत्या करने वाले के पैसे देता है। पैसे देने को आमतौर पर ‘सुपारी’ कहा जाता है। परंतु इस बार एक महिला ने इस अपराध का एक आधुनिक तरीका अपनाया है और किलर को ऑनलाइन हायर करके उसे हत्या के […]
नई दिल्ली: यदि किसी शख्स को अगर अपने दुश्मन की हत्या करवानी होती है तो वह हत्या करने वाले के पैसे देता है। पैसे देने को आमतौर पर ‘सुपारी’ कहा जाता है। परंतु इस बार एक महिला ने इस अपराध का एक आधुनिक तरीका अपनाया है और किलर को ऑनलाइन हायर करके उसे हत्या के लिए ‘सुपारी’ दी।
जानकारी के अनुसार यह मामला अमेरिका के नॉक्सविल का बताया जा रहा है। यहां पर एक शादीशुदा शख्स के साथ एक 48 साल की मैलोडी सैसर नाम की महिला का अफेयर चल रहा था। महिला ने शख्स की पत्नी को अपने रास्ते से हटाने के लिए एक हिटमैन को वेबसाइट से ऑनलाइन हायर किया। इसके लिए महिला ने हिटमैन को 2023 में अपने प्रेमी की पत्नी को जान से मारे के लिए डार्क वेब के जरिए कुल 10 लाख रुपये यानी (10,000 डॉलर) की बिटकॉइन में सुपारी दी थी।
इस घिनौने काम के लिए महिला ने डार्क वेब प्लेटफॉर्म ‘ऑनलाइन किलर्स मार्केट’ का प्रयोग किया था। इस वेब प्लेटफॉर्म पर उसकी पहचान छिपी रहने की उम्मीद थी। परंतु महिला की परेशानी और लगातार हिटमैन को मैसेज करने के कारण पुलिस ने उसे जल्द ही ट्रेस कर लिया। महिला के घर से पुलिस को एक जर्नल और कई अन्य आपराधिक दस्तावेज मिले हैं। गिरफ्तार होने के बाद महिला को 100 महीने (लगभग 8 साल) की सजा सुनाई गई।
Also Read…
राजयोग के लगने से चमकेगी 4 राशियों की किस्मत, होगी कार्य में उन्नति, आएगी सुख समृद्धि
डार्क वेब और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी का प्रयोग आज के दौर में काफी ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। ऑनलाइन किलर मार्केट, डार्क वेब का एक हिस्सा है। इसको इस्तेमाल करके ऐसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। इस वेबसाइट पर अपराध करने वाले और अपराध कराने वाले की पहचान गुप्त बनी रहती है। इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी वेबसाइट या डार्क वेब को लोग इलीगल एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस घटना से यह साफ हो गया है कि इस तरह के अपराध करने के बावजूद कानून का शिकंजा अपराधियों पर कस सकता है।
Also Read…
अखिलेश के कलेजे को पड़ गई ठंडक! एनकाउंटर में मारे गए ठाकुर अनुज की बहन ने सपा मुखिया को लताड़ा