Advertisement
  • होम
  • Crime
  • तेज रफ्तार ट्रक ने फिर ढाया कहर, बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत- दूसरे की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक ने फिर ढाया कहर, बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत- दूसरे की हालत गंभीर

नई दिल्ली: देश में तेज रफ्तार से होने वाले हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर से ऐसे ही हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार-रविवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने नर्मदापुरम रोड पर स्थित मिलन रेस्टोरेंट के सामने बाइक सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस […]

Advertisement
  • October 8, 2024 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: देश में तेज रफ्तार से होने वाले हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर से ऐसे ही हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार-रविवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने नर्मदापुरम रोड पर स्थित मिलन रेस्टोरेंट के सामने बाइक सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथी का अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसे का शिकार हुए बाइक सवार

जानकारी के अनुसार ये हादसा नर्मदापुरम रोड पर स्थित मिलन रेस्टोरेंट के सामने हुआ है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे के आस-पास दोनों युवक बाइक से इंडस टाउन की तरफ जा रहे थे, तभी मिलन रेस्टोरेंट के पास भोपाल से मंडीदीप की तरफ जा रहे ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और इस हादसे में पीड़ित प्रदीप और उसके दोस्त श्रीराम को गंभीर चोटें आई थीं। दोनों को एंबुलेंस की मदद से एम्स ले जाया गया,

एक की हुई दर्दनाक मौत

जानकारी के मुकाबिक इस हादसे में इलाज के दौरान रविवार सुबह प्रदीप की मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त का अभी भी एम्स में इलाज जारी है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वह फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपित चालक पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Also Read…

हरियाणा में ऐसे पलटी बाजी! कांग्रेस जब खुशी में झूम रही थी तब बीजेपी चुपके से बना रही थी ये प्लान

कालका सीट पर शक्ति रानी का जबरदस्त प्रदर्शन, कांग्रेस प्रत्याशी को चटाया धूल

Advertisement