नई दिल्ली: बिहार के पटना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने ही पति और ससुराल वालों के खिलाफ एक शादीशुदा महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि साल 2021 में उनका पति उन्हें कतर ले गया था। वहां पर आरोपी ने अपनी ही पत्नी को एक शेख को 10 लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को छोड़कर खुद वापस भारत आ गया।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बिहार के पटना में दीघा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां अपनी बीवी को आरोपी शौहर घुमाने के बहाने से कहकर कतर ले गया था, परंतु उसने एक शेख को वहां जाकर अपनी बीवी को बेच दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने कतर के शेख के हाथों उसे 10 लाख रुपए में बेच दिया और फिर खुद वापस भारत आ गया। इतना ही नहीं बीवी को डाक के जरिए शख्स ने तीन तलाक लिखकर भेज दिया। इसके बाद पीड़िता ने वहीं के एक सिक्योरिटी गार्ड की मदद ली। युवती ने आरोप लगाया है कि वहीं पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद ही उसका पति वहां से भारत भाग गया।
सिक्योरिटी गार्ड की मदद लेकर पीड़िता ने किसी तरह भारतीय दूतावास से संपर्क किया। उसने खुद को भारतीय दूतावास के मदद से बचाया और वह सुरक्षित वापस भारत लौटकर अपने घर पहुंची। युवती के अनुसार भारत लौटने के बाद उसके सास, ससुर भी उसे अपनाने को तैयार नहीं है। जब महिला अपने ससुराल गई तो यह बात सामने आई कि उसका पति किसी एनजीओ में काम करता है। तब युवती के परिवार वालों को यह बताया गया था कि युवक विद्युत विभाग में सरकारी कर्मचारी है। आरोपी शाहबाज हसन से 2021 में पीड़िता का निकाह हुआ था।
अब पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले को लेकर राजधानी के दीघा थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। वन स्टॉप सेंटर के द्वारा भी पीड़िता को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सेंटर द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक महिला के ससुराल वालों को घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत नोटिस दिया गया है।
Also Read…
गुयाना में राम भक्ति में डूबे PM मोदी, मंजीरा बजाते हुए गाया भजन, VIDEO वायरल
शर्मनाक…मुस्लिम शख्स ने अपनी ही बेटी से किया चौथा निकाह, दोनों ने बताई चौंकाने वाली वजह
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…