नई दिल्ली: पाकिस्तान में प्रेम विवाह को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पर एक लड़की ने अपने प्यार की खातिर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी लड़की ने प्रेम विवाह के लिए न मानने पर अपने परिवार के 13 सदस्यों की जान ले ली। इस घटना के बाद आरोपी लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना पाकिस्तान में खैरपुर के निकट हैबत खान ब्रोही गांव में घटित हुई है। यहां एक लड़की का परिवार प्रेम विवाह के लिए राजी नहीं हो रहा था। वो लोग उसकी पसंद के मुताबिक शादी करने को तैयार नहीं थे। ये बात उसको इस कदर नागवार गुजरी की उसने अपने पूरे परिवार की जान ले ली। रविवार 6 अक्टूबर को सिंध प्रांत में पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लड़की ने परिवार के न मानने से लड़की काफी नाराज हो सभी को मारने की साजिश रची। इसके बाद उसने खाने में जहर मिला दिया, जिसको खाने के बाद परिवार के सभी 13 सदस्य बीमार हो गए। बीमार लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन सभी की मौत हो गई। मृतकों में गुल बेग ब्रोही, तीन बेटियां,उनकी पत्नी, पांच बेटे, और तीन अन्य रिश्तेदार शामिल थे।
इस मामले में पुलिस अधिकारी इनायत शाह का कहना है कि ”खाना खाने के बाद सभी 13 सदस्य बीमार हो गए। अस्पताल ले जाने के बाद सभी की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद जब मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो इस बात का खुलासा हुआ कि इन लोगों की मौत जहरीले खाने से हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि आरोपी प्रेमिका और उसके प्रेमि ने घर में रोटी बनाने वाले गेहूं में जहर मिला दिया था और अपने माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों को जहर देने की साजिश रची।
Also Read…
कराची में दिखा कयामत का मंजर, पाकिस्तान पर भड़का चीन, अब मचेगा आतंकवादियों पर कहर!
बम धमाके से दहला पाकिस्तान! कराची एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट में 3 की मौत, इस आंतकी संगठन ने मचाई तबाही
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…