जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में बड़ी लूटपाट हुई है. यहाँ फलोदी में अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये की लूट की गई, व्यापारी बैंक से रुपये लेकर स्कूटर से जा ही रहा था कि तभी रास्ते में कार सवार चार बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते […]
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में बड़ी लूटपाट हुई है. यहाँ फलोदी में अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये की लूट की गई, व्यापारी बैंक से रुपये लेकर स्कूटर से जा ही रहा था कि तभी रास्ते में कार सवार चार बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल फलौदी पहुंचे और इलाके का अच्छे से मुआयना किया, इसके बाद उन्होंने पूरे जोधपुर जिले में नाकाबंदी कर दी. पुलिस ने टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाशी भी शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, आज शाम सवा चार बजे अनाज व्यापारी रमेश गुलेछा ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 50 लाख रुपये निकाले थे और फिर वह कुल 81 लाख रुपये का बैग लेकर स्कूटर से अपने घर की ओर जा रहे थे, एसएमबी स्कूल के पास कार सवार 4 बदमाशों ने उनका बैग छीना और फरार हो गए. यह वारदात दिनदहाड़े हुई लेकिन बदमाशों को किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की, लोग उन्हें भागते हुए देख रहे थे लेकिन किसी ने भी उन्हें पकड़ना या उनका पीछा करना ज़रूरी नहीं समझा.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवा दी, वहीं, व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कार उनके साथ ही चल रही थी, पुलिस का अंदेशा है कि कार में सवार लोगों ने बैंक से ही व्यापारी का पीछा करना शुरू कर दिया था, वहीं पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पूरे मामले का खुलासा हुआ, सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि लुटेरे लगातार रेकी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से फलौदी कस्बे में व्यापारियों में भय समा गया है.
गुजरात चुनाव: धर्मसंकट में क्रिकेटर जडेजा! BJP उम्मीदवार पत्नी के खिलाफ उतरी कांग्रेसी बहन