दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना, 25 साल के युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला

नई दिल्ली, दिल्ली में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई, इस हत्या का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है. दरअसल, इस वीडियो में युवक को 4 से 5 लोग चाकू मारते नजर आ रहे हैं और भीड़ तमाशबीन बनी हुई है. घटना साउथ दिल्ली […]

Advertisement
दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना, 25 साल के युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला

Aanchal Pandey

  • August 12, 2022 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई, इस हत्या का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है. दरअसल, इस वीडियो में युवक को 4 से 5 लोग चाकू मारते नजर आ रहे हैं और भीड़ तमाशबीन बनी हुई है. घटना साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की है, जानकारी के मुताबिक मृतक मयंक ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी.

दरअसल, 11 अगस्त को 25 साल का मयंक मालवीय नगर इलाके में अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था, उसी दौरान अचानक 4-5 अज्ञात लोगों से मयंक की किसी बात को लेकर बहस हुई और उन लड़कों ने मयंक और उसके दोस्त पर पत्थरों से हमला कर दिया. किसी तरह मयंक और उसका दोस्त वहां से जान बचाकर भाग गए.

इस तरह किया हमला

मयंक जब उन हमलावरों से बचकर भागा तो उसने सोच लिया था कि वो बच गया है और अब वो बाजार के दूसरे हिस्से में पहुंच चुका था. लेकिन आरोपी तब भी उसका पीछा कर रहे थे. आरोपियों ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा और मालवीय नगर बाजार वाले इलाके के DDA मार्केट में फिर से मयंक को घेर लिया और हमला शुरू कर दिया.

मयंक अकेला था और चारों ओर से आरोपियों से घिरा हुआ था, आरोपियों ने मौके का फायदा उठाया और भीड़-भाड़ वाले मार्केट में आरोपियों ने मयंक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे मयंक पर आरोपी लड़के चाकुओं से वार कर रहे हैं और बाकी लोग तमाशबीन बने हुए वह खड़े हैं.

अधमरा छोड़ फरार हुए आरोपी

मयंक पर ताबड़तोड़ हमले करने के बाद उसे अधमरा छोड़कर आरोपी फरार हो गए. मयंक के दोस्त ने सड़क पर मौजूद लोगों की मदद से घायल अवस्था में उसे दिल्ली AIIMS में भर्ती करवाया. हालांकि, उसकी हालत ऐसी थी कि डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है, लेकिन मयंक के हत्यारे अभी भी फरार हैं.

 

 

Advertisement