नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विवाहिता की मौत के बाद से हंगामा मचा गया है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि दोनों बहनों की शादी एक ही दिन संपन्न हुई थी और दोनों एक ही परिवार में गई थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद एक बहन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और वहीं दूसरी बहन बेहोशी की हालत में मिली।
जानकारी के अनुसार घटना को लेकर घरौंडा थाना पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिली थी कि विवाहिता ने खुद ही छत से छलांग लगाई थी और उसका शव देखकर उसकी दूसरी बहन बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि दूसरी बहन अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत सामान्य बनी हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृत लड़की के माता-पिता का आरोप है कि उनकी दोनों बेटियों को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। उनके मारपीट की जा रही थी और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई एक्शन नहीं लिया।
दोनों बहनों के परिजनों ने थाने में शिकायत भी की थी पीड़िताओं के ससुरान वाले शादी के बाद से ही कार की मांग कर रहे थे। वह दोनों से मारपीट करते थे। इस मामले में पंचायत में कई बार उन्हें समझाया भी जा चुका है। थाने में शिकायत करने पर सभी आरोपियों ने माफी मांगकर समझौता कर लिया था। इसके बाद वह दोनों को उसे घर ले गए और फिर से वही अत्याचार शुरू कर दिया। वहीं पानीपत के सिविल में मायका और ससुराल दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष की महिलाओं के कपड़े तक फाड़ दिए।
दोनों बहनों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले दोनों को पहले मारा फिर तीसरी मंजिल ने नीचे फेंक दिया। परिजनों का आरोप है कि घर की तीसरी मंजिल से बीती रात राधा को नीचे फेंककर मार दिया गया जबकि रजनी को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया गया है। उसको खाने से वह फौरन बेहोश हो गई। दोनों की मौत को हादसा दिखाने का कोशिश की गई है। बता दें कि मृतिका राधा उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के गांव पटवारी की रहने वाली थी जिसकी शादी करीब 2 साल पहले फरीदपुर गांव में हुई थी और जिसका एक-चार महीने का बच्चा भी है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Also Read…
अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग आज, आखिरी घंटों तक ताबड़तोड़ प्रचार करते रहे ट्रंप-कमला
दरवाज़ा बंद करके नानी के साथ नाती बना रहा था शारीरिक संबंध, बेटी बोली- चीखती रहीं वो लेकिन…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…