नई दिल्ली : बीते दिनों दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी थाना इलाके में हुक्का बार में हुई फायरिंग के दौरान नाबालिग की हुई हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने रविवार को बताया कि आरोपी हुक्का बार में किसी और की हत्या को अंजाम देने आए थे लेकिन फायरिंग के दौरान गोली कुनाल के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गई.
इस मामले में कुनाल का कोई आपराधिक संबंध नहीं पाया गया है. जानकारी के अनुसार वह ज्योतिष का काम करते थे. कुनाल केशव के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक 15 और दूसरा 17 साल का है. दोनों नाबालिगों के पास से पुलिस को एक बैटन तलवार (गुप्ती) और अपराध में इस्तेमाल एक बुलेट बाइक मिली है. पूछताछ के दौरान आरोपितों से पुलिस को पता चला कि दो किशोरों ने पकड़े गए किशोरों में से एक के लिए अपमानजनक वीडियो भी पोस्ट किया था.
इसी का बदला लेने के लिए ह्त्या का प्लान बनाया गया था. पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के साथ-साथ पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. बता दें, शनिवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को फ़ोन आया था जहां पीसीआर काल में पुलिस को बताया गया था कि आठ लड़के हुक्का बार में आए और उन्होंने एक लड़के को गोली मार दी. ये गोली जाकर कुनाल के सिर पर लगी है. घायल को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…