महाराष्ट्र: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है जहां गुड टच-बैड टच के सेशन के दौरान 13 साल की मासूम बच्ची ने स्कूल में अपनी टीचर से अपने पिता, चाचा और चचेरे भाई के बारे जानकारी दी जिसे सुनकर टीचर के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इस मामले को जानने के बाद पुलिल ने आरोपियों के अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
दरअसल जानकारी के अनुसार यह भयावह घटना पुणे के हडपसर इलाके की है। ये दिल दहला देने वाला मामला तब सामने आया जब स्कूल में गुड टच-बैड टच सेशन चल रहा था। 13 साल की बच्ची ने किया खुलासा कि उसके चचेरे भाई ने 2023 में उसके साथ बलात्कार किया था। इतना ही नहीं उसे धमकी भी दी थी। इस घटना को सुनकर टीचर स्तब्ध रह गईं। अपने पिता, चाचा और चचेरे भाई द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न बच्ची ने गुड टच-बैड टच सेशन दौरान खुलासा किया।
इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची के साथ चचेरे भाई ने बलात्कार किया था और उसे धमकी दी थी कि वह इस बारे में किसी को न बताए। इतना ही नहीं जनवरी 2024 चचेरे भाई के बाद उसके चाचा ने भी बच्ची का यौन शोषण किया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने 22 जून को एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि अपने चाचा का जब बच्ची ने विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश करने पर चाचा ने उसका मुंह बंद कर दिया और इतना ही नहीं उसकी पिटाई की। इस संबंध में बच्ची ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। बच्ची की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 376(i), 323, 506 और POCSO एक्ट की धारा 4, 6, 8, 12 के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Also Read…
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…