अतीक-अशरफ शूटआउट में अनसुलझे 10 सवाल!

प्रयागराज: यूपी के बाहुबली और माफिया डॉन से चर्चित अतीक अहमद वो नाम था जिससे हर कोई खौफ खाता था। खैर… अब अतीक का अंत हो चुका है। सरेआम अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें, इसी मामले में अब हर रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे है।

 

➨ हत्या से पहले होटल में ठहरे थे आरोपी

अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है। खबर है कि वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शूटर होटल स्टे में ठहरे हुए थे। यहीं पर शूटरों ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने की साजिश रची थी। हादसे के दो दिन पहले यानी 13 अप्रैल को रात 20:30 बजे सभी आरोपियों ने होटल में चेक इन किया था। खबर है कि तीनों इस होटल के कमरा नंबर 203 में रुके थे।

 

➨ आरोपियों को मौके की थी तलाश

तीनों यहां रेकी करने के लिए निकले थे। तीनों एक-एक करके होटल से निकल जाते थे ताकि किसी को उनके कांड के बारे में पता न चले। यह भी पता चला कि तीनों शूटर 13 अप्रैल की रात से ही अतीक और अशरफ का पीछा कर रहे थे। सभी आरोपियों ने खबर निकाली कि पुलिस अतीक-अशरफ का मेडिकल जांच के लिए कब जाएगी, वह कब लौटेगा। इतना ही नहीं तीनों आपराधियों ने कोर्ट में भी भी रेकी की थी।

 

➨ होटल से शूटर्स के 2 मोबाइल और एक चार्जर मिला

SIT (Special Investigation Team) इस शूटआउट की तेजी से जांच कर रही है। SIT ने होटल में छिपे शूटरों के पास से 2 सेलफोन और एक चार्जर बरामद किया है। लेकिन मोबाइल में सिम नहीं मिला। SIT को होटल के कमरे से जो मोबाइल फोन बरामद हुए है। जिनकी CDR निकाली जा रही है। पुलिस आरोपियों के बीच हुई बातचीत का डाटा को भी निकालने की कोशिश कर रही हैं।

 

➨ पुलिस निकाल रही आरोपियों की CDR

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस साजिश में शामिल अन्य लोगों से भी संपर्क कर सकती है। दरअसल, पूछताछ के दौरान शूटर लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह और अरुण मौर्य ने SIT को जानकारी दी थी कि तीनों प्रयागराज के रेलवे स्टेशन और खुल्दाबाद थाने के बीच स्थित एक होटल में रुके थे। अपने प्लान के मुताबिक तीनों ने सिम निकाल कर फेंक दी थी।

 

शूटआउट में अनसुलझे 10 सवाल!

जानकारी के लिए बता दें कि इस शूटआउट की तह तक जाने के लिए SIT (Special Investigation Team) ने दस सवालों का मसौदा तैयार कर लिया है। ऐसे में क्या है वो सवाल? आइए जानते हैं:

• पहला सवाल: अतीक और अशरफ की हत्या के समय अतीक को गोली मारने वाला पहला शूटर कितनी दूर था?
• दूसरा सवाल: जब अतीक और अशरफ पर गोलियां चलाई गईं तो पुलिसकर्मी किस पोजीशन में थे?
• तीसरा सवाल: तीनों शूटर मीडियाकर्मियों के साथ खड़े थे या अतीक और अशरफ के रुकने पर अचानक आ गए और फायरिंग कर दी?
• चौथा सवाल: जब शूटर्स ने सरेंडर किया तो उस वक्त किस टीम ने किस शूटर को अपने कब्जे में लिया।
• पांचवां सवाल: किस शूटर ने किसे, कितनी दूरी से और किस एंगल से गोली मारी।
• छठा सवाल- किन परिस्थितियों में शूटरों ने भागने या पुलिस को गोली मारने के बजाय आखिरकार खुद को सरेंडर कर दिया?
• सातवां सवाल- तीनों शूटरों के बीच कितनी दूरी थी? किसके पास क्या हथियार था और कितनी दूरी से फायरिंग कर रहे थे।
• आठवां सवाल: अस्पताल के मेन गेट के सामने जहां पुलिस की गाड़ी रोकी गई थी और जहां से अशरफ को पैदल आते वक्त गोली मारी गई थी, उसकी कितनी दूरी थी?
• नवां सवाल- अतीक अहमद और अशरफ की सुरक्षा में 19 पुलिसकर्मी तैनात थे, तो एक-एक पुलिसकर्मी कहां थे?
• दसवां सवाल- SIT आज के क्राइम सीन रिक्रिएशन और घटना के वीडियो फुटेज को देखेगी कि सीन रिक्रिएशन के दौरान पुलिस अफसरों के बयान और हकीकत में क्या फर्क है।

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Tags

ateeq ahmad latest newsateeq ahmad latest news prayagrajatiq ahmad latestatiq ahmad latest interviewatiq ahmad latest khabaratiq ahmad latest newsatiq ahmad latest news hindiatiq ahmad latest news liveatiq ahmad latest news live todayatiq ahmad latest speech
विज्ञापन