Crime

माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले पर ₹25 हजार इनाम का ऐलान

लखनऊ: बीते दिन माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया। पुलिस के साथ मुठभेड़ में असद अहमद के साथ अतीक गुर्गा गुलाम मोहम्मद भी मारा गया। इस एनकाउंटर से बाद से कई सवाल खड़े हुए। ऐसे में अब बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले पर पुलिस ने 25 हजार के इनाम का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि अशरफ के साला गैर कानूनी ढंग से मुलाकात किया करता था। यही नहीं, अशरफ का साला गैर कानूनी ढंग से जेल में अशरफ से कई लोगों की मुलाकात करवाया करता था।

 

अशरफ के साले सद्दाम पर ₹25 हजार इनाम

 

खबर है कि ये सभी लोग उमेश पाल मर्डर केस की साजिश में शामिल थे। आरोप है कि अशरफ के साले सद्दाम, उसका करीबी लल्ला गद्दी के साथ कुछ जेल आरक्षी भी मिले हुए थे। इन सभी लोगों में से कुछ लोगों की तो बीते दिनों गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन बाहुबली का भाई अशरफ का साला अभी तक अंडरग्राउंड है। अशरफ के साले ने भी इनकी मदद की थी। पुलिस फलहाल उसकी तलाश कर रही है है। वहीं इस मामले में सद्दाम का खास करीबी और अशरफ का गुर्गा लल्ला गद्दी सरेंडर कर चुका है और इस समय जेल में बंद है।

 

 

➨ रिमांड पर अतीक और अशरफ

यूपी माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ चार दिन के रिमांड पर है। यूपी एटीएस उनको रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में कई बड़े राजों से पर्दा हट रहा है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश STS ने धूमनगंज थाने में पूछताछ की। अतीक और अशरफ जब धूमनगंज थाने पहुंचे तो उन्हें जमीन पर बिछे बोरे पर बैठने के लिए कहा गया। बेटे असद की मौत के बाद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या के मामले का राजफास कर दिया है। उमेश पाल मर्डर केस में अतीक ने STS के सामने कई राज खोले है।

 

 

➨ क्या बोला माफिया अतीक

इस दौरान अतीक बार-बार अपने बेटे असद का चेहरा दिखाने की गुहार लगाता रहा। यूपी STF ने जब फिर यही सवाल किया तो माफिया अतीक बड़ी-बड़ी आंखें दिखाने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अतीक ने यूपी एसटीएफ के सामने उमेश की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया और दावा किया कि जब वह साबरमती जेल में था, तो उसने उमेश की मौत की साजिश रची, जिसे उसके बेटे असद ने अंजाम दिया।

 

➨ पत्नी शाइस्ता परवीन का अहम रोल

इसी पड़ताल से उमेश पाल हत्याकांड में माफिया पत्नी शाइस्ता परवीन की भूमिका भी सामने आई। अशरफ और अतीक की हत्या की साजिश उसी फोन से शुरू हुई जो जेल में पहुंचा था। इसी प्लानिंग के साथ 24 फरवरी को उमेश पाल की सरेआम गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई।

 

➨ ऐसे रची उमेशपाल हत्या की साज़िश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक ने कहा कि उमेश की हत्या की साजिश जेल में रहते हुए रची गई थी। उसकी बीवी शाइस्ता परवीन से नया मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीदने को कहा गया। बाद में बरेली जेल में अशरफ को यह फोन और एक सिम कार्ड दिया गया। इसी फोन के जरिए अतीक और अशरफ के बीच कॉल पर हत्याकांड को लेकर साजिश रची गई थी। इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ उमेश पाल का 24 फरवरी को दिनदहाड़े क़त्ल कर दिया गया।

 

 

➨ अतीक से संपर्क में थी शाइस्ता

आपको बता दें, अतीक के करीबियों ने कहा कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी सरेंडर नहीं करने वाली है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता 2 दिन पहले यानी कि 11 अप्रैल तक अतीक के संपर्क में थी। साबरमती जेल में रहने के दौरान अतीक और शाइस्ता दोनों की आपस में बात हो रही थी। माना जा रहा है कि शाइस्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी।

 

➨ “शाइस्ता नहीं करेंगी सरेंडर”- अतीक के करीबी

आपको बता दें, एनकाउंटर के बाद ऐसी भी खबरें तेज़ हो गई थी कि गैंगस्टर अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन भी अगले 24 घंटे में सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा था कि शाइस्ता वकीलों के जरिए खुद को पुलिस के हवाले कर सकती हैं। खबर थी कि शाइस्ता अपने बेटे असद का चेहरा आखिरी बार देखने के लिए खुद को पुलिस के हवाले करेगी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अतीक के करीबियों का ऐसा कहना है कि शाइस्ता परवीन खुद को सरेंडर नहीं करने वाली है।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Amisha Singh

Share
Published by
Amisha Singh

Recent Posts

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

50 seconds ago

UAE में होगा फीफा 2034 आयोजन, भारतीयों को लिए रोजगार का सुनहरा मौका, जानें कैसे उठाए लाभ ?

सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…

2 minutes ago

सर्दियों में गुड़ की चाय पीने वाले हो जाएं सावधान, होंगी ये 5 शारीरिक समस्याएं

डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…

20 minutes ago

जस्टिन ट्रूडो की लगी लंका, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा

पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…

21 minutes ago

डायरेक्टर एटली के फैंस हुए नाराज, कपिल शर्मा से कह दी ये बात…

साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…

34 minutes ago

WhatsApp पर फॉन्ट को कस्टमाइज़ करना सीखें, तुरंत फॉलो करें स्टेप

WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…

43 minutes ago