हांगझू. जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन के हांगझू पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी टीम को चीनी अधिकारियों के बर्ताव ने काफी हैरान कर दिया. हांगझू एयरपोर्ट पर चीनी अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यह उनका देश है और उनका एयरपोर्ट.
ओबामा जहां कहीं भी जाते हैं उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं. वह पूरी एक टीम के साथ जाते हैं. यहां तक की रिपोर्टर्स की एक टीम भी ओबामा के साथ होती है. यह रिपोर्टर्स ओबामा के प्लेन बोइंग 747 की लैंडिंग के बाद प्लेन के नीचे खड़े हो जाते हैं और प्लेन से उतरते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति की तस्वीरें लेते हैं. चीन में भी रिपोर्टर्स यही करना चाह रहे थे, लेकिन हांगझू एयरपोर्ट में ओबामा के प्लेन की लैंडिंग के बाद चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने एक रस्सी लगा दी और रिपोर्टर्स को पीछे धकेल दिया.
इसके अलावा चीनी अधिकारियों ने रिपोर्टर्स को वहां से चले जाने को भी कहा. चीनी अधिकारी व्हाइट हाउस के अधिकारियों पर चिल्लाये भी. जब अमेरिका की एक महिला अधिकारी ने चीनी अधिकारियों का विरोध किया तब चीनी अधिकारी ने यह कह दिया कि यह उनका देश है और उनका एयरपोर्ट. उन्होंने कहा, ‘यह हमारा देश है और हमारा एयरपोर्ट है.’
इतना ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजन राइस और व्हाइट हाउस के प्रेस कॉर्प्स की तक सुरक्षा के नाम पर जांच की गई.