नई दिल्ली। देश की जानी-मानी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने हाल ही में वेज कस्टमर्स के लिए खास सर्विस की शुरूआत करने का ऐलान किया था। ये सर्विस शुद्ध शाकाहारी यानि की प्योर वेज खाने वाले लोगों के कस्टमर्स के लिए थी। इस सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा जोमैटो कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल द्वारा की गई थी।
जिसमें कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 19 मार्च को एक ट्वीट करते हुए इस सर्विस को शुरू करने की बात कही थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वो अपने शुद्ध शाकाहारी कस्टमर्स के लिए प्योर वेज रेस्टोरेंट से फूड डिलीवरी करने के विकल्प की शुरूआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि देश में शुद्ध शाकाहारी भोजन खाने वालों की एक बड़ी आबादी है जो इस बात को लेकर काफी सजग हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और कैसे हैंडल किया जाता है?
इसके अलावा जोमैटो ने शाकाहारी कस्टमर्स को खाने की डिलीवरी के लिए ग्रीन फ्लीट भी शुरू की थी, जिसमें प्योर वेज खाना ले जाने वाले डिलीवरी एजेंट्स हरे रंग के कपड़े पहनकर हरे रंग के फूड बॉक्स में डिलीवरी कर रहे थे। हालांकि, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने आज यानी बुधवार को सुबह एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है कि वो इस सर्विस में कुछ बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब जोमैटो डिलीवरी एजेंट्स हरे नहीं बल्कि पहले से ही चलते आ रहे लाल रंग का ही ड्रेस पहनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ये बदलाव केवल कपड़ों के रंग में ही किया गया है। इसके अलावा ग्राहक अब भी प्योर वेज रेस्टोरेंट से शाकाहारी खाना आर्डर कर सकेंगे और इनकी डिलीवरी भी केवल प्योर वेज वाले खानों के अन्य आर्डर के साथ की जाएगी।
दरअसल, शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए अलग से सर्विस शुरू करने के इस फैसले पर कई लोगों ने विरोध किया था। जिसे देखते हुए जोमैटो को ये फैसला बदलना पड़ा है। इस दौरान कई लोगों ने ट्वीट के जरिए बताया कि इस तरह की सर्विस नॉन-वेज खाने वाले लोगों के साथ भेदभाव के व्यवहार को बढ़ावा दे सकती है। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि इससे नॉन-वेज फ्लीट में काम करने वाले लोगों को भेद-भाव का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कई लोग प्योर वेज डिलीवरी के इस फैसले का समर्थन करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि अब शुद्ध शाकाहारी भोजन करने वालों के पास भी प्योर वेजीटेरियन रेस्टोरेंट से खाने की होम डिलीवरी लेने का विकल्प रहेगा।
वहीं कंपनी के इस फैसले का विरोध होते देख जोमैटो कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने आज सुबह एक्स पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अब प्योर वेज आर्डर ले जाने वाले डिलीवरी बॉय हरे रंग के कपड़े नहीं पहनेंगे। इसमें उन्होंने कहा कि हम शाकाहारियों के लिए एक वेजीटेरियन फ्लीट जारी रखेंगे, लेकिन हमारे डिलीवरी एजेंट हरे रंग के कपड़े नहीं पहनेंगे। इससे ऑन ग्राउंड उनकी अलग पहचान नहीं हो पाएगी। हमारी नियमित फ्लीट और वेजीटेरियन फ्लीट दोनों ही लाल रंग में ही रहेंगे। दीपिंदर गोयल ने आगे कहा, इसका मतलब यह है कि शाकाहारी ऑर्डर के लिए बने फ्लीट को जमीन पर पहचाना नहीं जा सकेगा, लेकिन ऐप पर दिखाया जाएगा कि आपके शाकाहारी ऑर्डर केवल शाकाहारी फ्लीट द्वारा ही सर्व किए जाएंगे।
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…