Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • 346.6 करोड़ के घाटे में डूबा Zomato, 225 शहरों में सर्विस बंद

346.6 करोड़ के घाटे में डूबा Zomato, 225 शहरों में सर्विस बंद

नई दिल्ली: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी तीसरी तिमाही की वित्तीय आय रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया है कि कंपनी का घाटा 346.6 से बढ़ गया है. इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी घोषणा की है कि नुकसान को देखते हुए कंपनी ने देश के 225 छोटे शहरों में अपना काम बंद कर […]

Advertisement
Zomato Food
  • February 12, 2023 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी तीसरी तिमाही की वित्तीय आय रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया है कि कंपनी का घाटा 346.6 से बढ़ गया है. इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी घोषणा की है कि नुकसान को देखते हुए कंपनी ने देश के 225 छोटे शहरों में अपना काम बंद कर दिया है. दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में फूड डिलिवरी बिजनेस में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये की हानि हुई है.

बिल्कुल परे थी डिमांड में कमी

अपनी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि “कंपनी की डिमांड में कमी उम्मीद से बिल्कुल परे थी, यह अब कंपनी के फूड डिलीवरी प्रोफिट को प्रभावित कर रही है. इसके बावजूद, हमें लगता है कि हम अपने प्रोफिट टारगेट को पूरा कर सकते हैं. हम इसे लेकर एक अच्छी स्थिति में हैं.” बता दें, जोमाटो भारत में सबसे ज़्यादा प्रयोग किए जाने वाले फ़ूड डिलीवरी ऐप के रूप में गिना जाता है.अब कंपनी ने अपने गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया है. हैरानी की बात तो ये है कि जोमाटो ने 225 छोटे शहरों से हटने का फैसला तब किया है जब वह करीब 800 लोगों को हायर करने वाला है.

उठाए ये कदम

अपनी वित्तीय आय रिपोर्ट में कंपनी ने उल्लेख किया है कि जनवरी में जोमैटो ने 225 छोटे शहरों में काम बंद कर दिया था. अपने इस कदम के बारे में कंपनी ने कहा, “इन शहरों का पर्फार्मेंस पिछली कुछ तिमाहियों में बहुत अच्छा नहीं था. हमें नहीं लगा कि इन शहरों में हमारा इंवेस्टमेंट काम कर पाएगा.’ हालांकि, कंपनी ने अब तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि किन शहरों में काम बंद किया गया है.

फिर लॉन्च किया गोल्ड सब्सक्रिप्शन

अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए कंपनी ने किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात की है. जोमाटो ने हाल ही में भारत में गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कहा, “जनवरी के अंत में हमने एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया था. जो जोमैटो गोल्ड लॉन्च था. हम उम्मीद करते हैं कि यह एक बार फिर कंपनी के मुनाफे को बढ़ाएगा.” बता दें, 9 लाख से अधिक मेंबर इस प्रोग्राम में शामिल हुए हैं.

राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…

Advertisement