Zomato: हर ऑर्डर पर आपसे वसूले पैसों से Zomato ने भरी अपनी जेब, एक महीने की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे

नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने प्लेटफॉर्म फीस के जरिए 83 करोड़ रुपये कमाए हैं. कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि मार्च महीने में कंपनी ने 83 करोड़ रुपये की कमाई की है. ज़ोमैटो ने पिछले साल अगस्त में हर ऑर्डर पर प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लेना शुरू किया था. ज़ोमैटा हर ऑर्डर पर 6 रुपये का प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लेता है।

प्लेटफॉर्म फीस से कमाए करोड़ों रूपये

प्लेटफ़ॉर्म शुल्क को ज़ोमैटो के एडजस्टेड रेवेन्यू को चलाने वाले तीन प्रमुख कारकों में से एक माना जाता है. पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में कंपनी की आय सालाना आधार पर 27 % बढ़कर 7,792 करोड़ रुपये हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है, “GOV (gross order value) के प्रतिशत के रूप में एडजस्टेड रेवेन्यू में वृद्धि जारी रही, यह मुख्य रूप से पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही से रेस्टुरेंट कमीशन दरों में वृद्धि, ad मोनेटाइजेशन और प्लेटफ़ॉर्म शुल्क में सुधार के कारण ये शुरुआत है.

प्रति ऑर्डर 2 रुपये के प्लेटफॉर्म शुल्क से शुरुआत

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी चीजों के कारण, गोल्ड ऑर्डर पर मिलने वाले मुफ्त डिलीवरी लाभ ने प्रति ऑर्डर ग्राहक डिलीवरी शुल्क में कमी की भरपाई की. जोमैटो की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष में देर रात के ज्यादातर ऑर्डर दिल्ली NCR से आए, जबकि नाश्ते के ज्यादातर ऑर्डर बेंगलुरु से आए. कंपनी ने पिछले अगस्त में प्रति ऑर्डर 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क लेना शुरू किया था, जिसे अब प्रमुख बाजारों में धीरे-धीरे बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया है. ज़ोमैटो की मुख्य प्रतिद्वंद्वी स्विगी भी हर ऑर्डर पर प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लेती है।

Also read…

Stock Market Crash: आज शेयर बाजार खुलते ही आया भूचाल, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे

Tags

online food deliveryzomatoZomato Platform Feesगोल्ड ऑर्डरदिल्ली NCRबेंगलुरु
विज्ञापन