नई दिल्ली: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए ग्राहक अपने ऑर्डर को पहले से शेड्यूल कर सकेंगे. अब ग्राहकों को दो दिन पहले ही अपना फ़ूड शेड्यूल करने की सुविधा मिलेगी. जोमैटो का ‘ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर’ पहले से ही कई शहरों में उपलब्ध है. इसकी जानकारी खुद कंपनी के संस्थापक और CEO दीपिंदर गोयल ने दी है. दीपिंदर गोयल ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा- अब आप अपना जोमैटो ऑर्डर शेड्यूल कर पाएंगे. अब आप दो दिन पहले अपने फ़ूड की योजना बना सकते हैं और हम इसे समय पर वितरित करेंगे .
इसके साथ ही दीपिंदर गोयल ने यह भी जानकारी दी है कि कंपनी ने फिलहाल इस फीचर को देश के कई बड़े शहरों जैसे दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, मुंबई, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ में लॉन्च किया है. कंपनी ने फिलहाल ‘ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर’ केवल बड़े ऑर्डर वैल्यू के लिए शुरू किया है, लेकिन भविष्य में इसे सभी ऑर्डर के लिए लागू किया जाएगा. फिलहाल कंपनी इस फीचर का फायदा सिर्फ 1,000 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर ही दे रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इन रेस्तरां में ऐतिहासिक रूप से बड़ी मात्रा में भोजन स्टॉक में होता है और रसोई की तैयारी के समय में भी स्थिरता होती है. ऐसे में आने वाले समय में कई और शहर और रेस्टोरेंट इस फीचर से जुड़ेंगे. हम इसे सभी आदेशों पर लागू करेंगे.
इससे पहले कुछ दिन पहले Zomato ने अपनी इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विस बंद करने का ऐलान किया था. इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने लिखा था कि- दो साल की कोशिशों के बाद जब प्रोडक्ट मार्केट के लायक नहीं पाया गया तो हमने फैसला किया है कि हम इस सर्विस को बंद कर रहे हैं. जोमैटो ने साल 2022 में इंटरसिटी लीजेंड सर्विस शुरू की थी.
Also read…
अमेरिकी कंपनी ने Infosys पर किया केस, लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
बेटी के लिए दुआ… थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर का दर्द भूलकर हिना खान ने धूमधाम से मनाया मां का बर्थडे
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।…
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…