नई दिल्ली: हिंडनबर्ग जो अपने खुलासे के नाम से सुर्खियों में बना रहता है। जब से हिंडनबर्ग नाम की चर्चा तेज हो रही है, वैसे ही ‘शॉर्ट सेलिंग’ की भी चर्चा तेज हो गई है. ‘शॉर्ट सेलिंग’ के जरिए अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग खूब कमाई करती है. अगर बात करें शॉर्ट सेलिंग की तो यह एक तरह की ट्रेडिंग या निवेश की रणनीति है, लेकिन इसे हथियार बनाकर हिंडनबर्ग जैसी कंपनियां अरबों रुपए कमाती हैं।
खास बात यह है कि शॉर्ट सेलिंग का पूरा खेल शॉर्ट सेलर द्वारा उधार लिए गए शेयरों से खेला जाता है। सबसे पहलेआपको बता दें कि नाथन एंडरसन की हिंडनबर्ग रिसर्च एक निवेश फर्म होने के साथ-साथ शॉर्ट सेलर कंपनी भी है। जैसा कि इसके नाम से ही साफ है कि यह शॉर्ट सेलिंग के जरिए कमाई करती है।अगरआप हिंडनबर्ग कंपनी की प्रोफाइल देखें तो यह एक एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलर है और यही इसकी अरबों रुपए की कमाई का अहम जरिया भी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जनवरी में जब हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी, तो एक तरफ अडानी स्टॉक्स में सुनामी आई थी, लेकिन दूसरी तरफ हिंडनबर्ग ने करीब 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33.58 करोड़ रुपए छापे थे। हालांकि, इस बार अडानी के शेयरों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग ने सेबी को लेकर जो नई रिपोर्ट जारी की है, वह भी पिछले साल शेयरों को शॉर्ट करके की गई मोटी कमाई से जुड़ी है। इसी कमाई को लेकर मार्केट रेगुलेटर सेबी ने हिंडनबर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
ये भी पढ़ें:
सेबी की निवेशकों से अपील, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भ्रम में न फंसें, घबराने की जरूरत नहीं
अडानी मामले में हिंडनबर्ग का नया खुलासा, इस बार SEBI चेयरपर्सन भी घिरे
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…