Xiaomi Mi Credit India: शाओमी कुछ हफ्तों के भीतर Mi क्रेडिट सेवा को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. Mi Credit के जरिए शाओमी वित्तीय बाजार में कदम रखेगा. इसके जरिए लोगों को 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिलेगा. यह सुविधा सिर्फ Mi यूजर्स को ही उपलब्ध होगी. कंपनी ने Mi Credit का बीटा रन भी शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली. चीन की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपनी Mi क्रेडिट सेवा लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. शाओमी Mi Credit के जरिए भारत के वित्तीय मार्केट में अपना कदम रखेगा. बताया जा रहा है कि इसके जरिए शाओमी भारत में लोगों को एक लाख रुपये तक के पर्सनल लोन देगी. इसे Mi Credit सुविधा का नाम दिया गया है इसे कुछ ही हफ्तों में शुरू कर दिया जाएगा. पूर्व की खबरों के मुताबिक Mi Credit सुविधा सिर्फ Mi मोबाइल यूजर्स को ही मिल पाएगी. इसके लिए कंपनी ने KreditBee प्लेटफॉर्म से करार भी किया है.
गैजेट्स नाऊ की खबर के मुताबिक आगामी कुछ हफ्तों के भीतर शाओमी भारत में Mi Credit सेवा लॉन्च कर देगा. इसके जरिए लोगों को 1.8 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को केवाईसी करवानी होगी. शाओमी के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि Mi Credit की बीटा रन पर टेस्टिंग की जा रही है. हालांकि इसके अलावा उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की.
इससे पहले मार्च में भी शाओमी ने भारत में Mi Pay एप्लीकेशन लॉन्च की थी. जिसमें यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर की सुविधा दी गई है. इस तरह से शाओमी भारत में मोबाइल और गैजेट्स मार्केट के इतर दूसरे क्षेत्रों में भी अपने व्यवसाय को बढ़ा रहा है. शाओमी के लिए चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और भारत का नंबर वन मोबाइल फोन ब्रांड बनने के बाद कंपनी अब वित्तीय क्षेत्र में भी अपना कारोबार बढ़ाने में लगी हुई है.
हालांकि वर्तमान में भारत में कई ऐसे इंस्टेंट लोन प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं. जो लोगों को शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको कुछ ही मिनट में ऑनलाइन लोन मिल जाता है. अब शाओमी भी इस कारोबार में अपने पैर पसारने जा रही है.