Inkhabar logo
Google News
रिटायरमेंट के बाद की चिंता? जानिए मैक्स लाइफ का नया SWAG पेंशन प्लान

रिटायरमेंट के बाद की चिंता? जानिए मैक्स लाइफ का नया SWAG पेंशन प्लान

Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद का जीवन हर किसी के लिए चिंता का विषय है। आज बचाए गए पैसे रिटायरमेंट के बाद की महंगाई के हिसाब से पूरे पड़ेंगे या नहीं, यह सवाल हर किसी को परेशान करता है।

युवाओं की रिटायरमेंट की चिंता

हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में पता चला कि देश के युवाओं में रिटायरमेंट को लेकर चिंताजनक माहौल है। हर पांच में से तीन युवाओं को लगता है कि उनकी बचत रिटायरमेंट के 10 सालों के अंदर खत्म हो जाएगी। इसे देखते हुए कंपनी ने SWAG पेंशन प्लान बाजार में पेश किया है, जिससे युवाओं को जिंदगी भर एक सुनिश्चित आय मिलती रहेगी।

युवाओं की जरूरतों का रखा गया ध्यान

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने सर्वे ‘इंडिया रिटायरमेंट इंडेक्स’ के परिणामों के आधार पर यह प्लान पेश किया है। यह प्लान खास तौर पर युवा कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। SWAG पेंशन प्लान के तहत आप अपने रिटायरमेंट की बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं। यह आपको निवेश के आरामदायक और सुरक्षित ऑप्शन देता है।

वित्तीय जरूरतों के हिसाब से तैयार रखना जरूरी

मैक्स लाइफ के एमडी एवं सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि बढ़ती वित्तीय जरूरतों के हिसाब से खुद को तैयार रखना बेहद जरूरी है। रिटायरमेंट के बाद वित्तीय ताकत अपनी मुट्ठी में रखना आवश्यक है। बदलती परिस्थितियों के हिसाब से भारतीय वर्कफोर्स को अपना रिटायरमेंट प्लान करना होगा। कंपनी का यह नया प्लान रिटायरमेंट के बाद आने वाली चुनौतियों के लिए आपको तैयार रखेगा।

SWAG पेंशन प्लान की खासियत

1. एन्युटी के विकल्प: नई पॉलिसी में कस्टमर्स की रिटायरमेंट जरूरतों के हिसाब से एन्युटी के विकल्प दिए गए हैं।
2. महंगाई का ध्यान: इसमें 6% की दर से सालाना एन्युटी बढ़ेगी ताकि आप महंगाई के हिसाब से खुद को तैयार रख सकें।
3. प्रीमियम पर रिटर्न: 70 से 85 वर्ष की उम्र के बीच प्रीमियम पर रिटर्न मिलने लगेंगे।
4. आकस्मिक मृत्यु का कवर: आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में आपके नॉमिनी को पॉलिसी का निश्चित हिस्सा वापस मिलेगा।

SWAG पेंशन प्लान से न केवल आपका बल्कि आपके परिजनों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। इसमें आप अपनी जरूरतों के हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं। तो, रिटायरमेंट के बाद की चिंता से मुक्त होने के लिए अभी से अपने भविष्य की प्लानिंग शुरू करें और SWAG पेंशन प्लान का हिस्सा बनें।

 

ये भी पढ़ें: फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में रोजगार की भरमार, मगर योग्य उम्मीदवारों की कमी

Tags

Hindi NiewsinkhabarMax Life Insurance Companypension planRetirement PlanSWAG Pension Policy
विज्ञापन