• होम
  • व्यापार
  • UPI पर फीस लगते ही छोड़ देंगे डिजिटल पेमेंट, चौंकाने वाले सर्वे ने किया बड़ा खुलासा!

UPI पर फीस लगते ही छोड़ देंगे डिजिटल पेमेंट, चौंकाने वाले सर्वे ने किया बड़ा खुलासा!

भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ने बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाई है। यह पेमेंट का सबसे सुविधाजनक और लोकप्रिय तरीका बन गया है,

UPI Transaction Fees
inkhbar News
  • September 23, 2024 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ने बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाई है। यह पेमेंट का सबसे सुविधाजनक और लोकप्रिय तरीका बन गया है, जिसे देश के हर कोने में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अब कई अन्य देश भी इस सिस्टम को अपना रहे हैं। हर महीने UPI ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे कैश का इस्तेमाल काफी कम हो गया है।

फीस लगी तो 75% लोग छोड़ देंगे UPI

हाल ही में हुए एक सर्वे से चौंकाने वाली बात सामने आई है। अगर UPI ट्रांजेक्शन पर फीस लगाई जाती है तो 75% लोग इसका इस्तेमाल बंद कर देंगे। लोकल सर्कल्स (LocalCircles) की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग UPI ट्रांजेक्शन पर किसी भी तरह की फीस बर्दाश्त नहीं करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ 22% लोग ही UPI पर फीस चुकाने को तैयार हैं, जबकि बाकी इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।

कैश की जगह UPI का इस्तेमाल बढ़ा

सर्वे में 42,000 लोगों से सवाल पूछे गए, जिसमें 37% लोगों ने कहा कि वह अपने खर्च का 50% से ज्यादा UPI के जरिए कर रहे हैं। डिजिटल पेमेंट्स के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी कम हो गया है। इससे साफ है कि लोग तेजी से कैशलेस हो रहे हैं, लेकिन UPI पर किसी भी तरह की फीस उन्हें फिर से कैश की तरफ मोड़ सकती है।

UPI ट्रांजेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में UPI ट्रांजेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल ट्रांजेक्शन की संख्या में 57% और लेनदेन की रकम में 44% की वृद्धि हुई है। पहली बार UPI ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 131 अरब से ऊपर पहुंच गया है, जो पिछले साल 84 अरब था।

वित्त मंत्रालय और RBI को भेजी जाएगी रिपोर्ट

यह सर्वे 15 जुलाई से 20 सितंबर के बीच ऑनलाइन किया गया था। लोकल सर्कल्स ने कहा है कि वह इस सर्वे की रिपोर्ट वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को भी भेजेगी। सर्वे में सामने आया कि UPI हर 10 में से 4 लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, और लोग किसी भी तरह की फीस का विरोध कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: मुश्किलों के बावजूद 7% की रफ्तार से दौड़ेगी भारत की इकोनॉमी, दुनिया का भरोसा बरकरार

ये भी पढ़ें: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के करोड़ों कस्टमर्स का डेटा लीक, मेडिकल रिपोर्ट और मोबाइल नंबर भी हुए सार्वजनिक