Inkhabar logo
Google News
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार क्यों है बंद? क्या-क्या होती थी ट्रेडिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार क्यों है बंद? क्या-क्या होती थी ट्रेडिंग

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से व्यापार बंद है. दोनों देशों के बीच साल 2019 से व्यापारी रिश्ते खराब चल रहे हैं, पुलवामा हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई थी. इस हमले के बाद मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे वाली लिस्ट से भारत ने पाकिस्तान को हटा दिया था. नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान से आयात होने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी 200% तक बढ़ गई. इसके बाद भारतीय व्यापारियों ने पाकिस्तान से आयात लगभग खत्म कर दिया था.

साल 2019 में कश्मीर से हटाई थी धारा 370

भारत सरकार ने अगस्त 2019 में ही कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था. इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत से होने वाले इंपोर्ट पर बैन लगा दिया, यहां से दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते खराब होते चले गए, पाकिस्तान ने मार्च 2024 में कहा था कि वो भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को बहाल नहीं करना चाहता है, लेकिन इससे भारत पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा, वहीं पाकिस्तान के व्यापारी कारोबारी और आम लोग इससे बुरी तरह जूझ रहे हैं.

किन चीजों का होता था व्यापार

पाकिस्तान में भारत के हाई कमीशन के अनुसार पाकिस्तान भारत से मुख्य तौर पर प्लास्टिक के सामान, मानव निर्मित रेशे, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तेल के बीज, डेयरी उत्पाद, पशुओं का चारा, सब्जियां, दवाइयां, कपास और ऑर्गेनिक केमिकल का आयात करता था, जबकि भारत पाकिस्तान से नमक, सल्फर, मिट्टी, मिनरल फ्यूल, प्लास्टिक के सामान, ऊन, फल, ड्राई फ्रूट्स, तांबा और चमड़े मंगवाता था.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar करने जा रहे हैं खेला, BJP को लगेगा झटका, कुर्सी जाने का सताने लगा है डर!

Tags

Indiaindia pakistan relationsindia pakistan tradeindia pakistan trade relationspakistan
विज्ञापन