नई दिल्ली : हाल ही में Nathan Anderson – नाथन एंडरसन के हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह की कंपनियों में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की हिस्सेदारी का खुलासा किया है। चलिए आज हम जानते है कि नाथन एंडरसन(Nathan Anderson) कौन है ? नाथन एंडरसन(Nathan Anderson) को अपनी रिसर्च से पक्का यकीन हो जाता है […]
नई दिल्ली : हाल ही में Nathan Anderson – नाथन एंडरसन के हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह की कंपनियों में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की हिस्सेदारी का खुलासा किया है। चलिए आज हम जानते है कि नाथन एंडरसन(Nathan Anderson) कौन है ?
नाथन एंडरसन(Nathan Anderson) को अपनी रिसर्च से पक्का यकीन हो जाता है की शेर मार्केट में कुछ तो ऐसा चल रहा है जो आम लोगों को नहीं पता है । इसी बीच नाथन एंडरसन(Nathan Anderson) के दिमाग में फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी का आइडिया आता है। आसमान का टाइटैनिक कहे जाने वाले जहाज हिंडनबर्ग में घटित हुई हिंडनबर्ग आपदा(वर्ष 1937 ) की याद में नाथन एंडरसन ने वर्ष 2017 में अपनी नई कंपनी ‘हिंडनबर्ग’ की शुरुआत की ।
कम्पनी की शुरुआत होते ही नाथन एंडरसन (Nathan Anderson) ने चीन, कनाडा, अमेरिका तथा भारत के कई पूंजीपतियों का हेर-फेर, काउंट की धोखाधड़ी तथा मनी लांड्रिंग जैसे मामलों को उजागर कर अपनी रिपोर्ट से सबको चौका कर रख दिया है | भारत में हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी की चर्चा 2023 में शुरू हुई जब इस कंपनी ने भारतीय अडानी समूह के सम्बन्ध में एक रिपोर्ट को पेश किया था |
हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) एक वित्तीय शोध करने वाली कंपनी है, जो शेयर बाज़ार और डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़ों का विश्लेषण करती है। नाथन एंडरसन की हिंडनबर्ग रिसर्च एक निवेश फर्म होने के साथ-साथ एक शॉर्ट सेलर कंपनी भी है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह शॉर्ट सेलिंग के ज़रिए कमाई करती है। अगर हम हिंडनबर्ग कंपनी के प्रोफाइल को देखें तो यह एक एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलर है और यही इसकी अरबों रुपए की कमाई का एक अहम जरिया भी है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2017 में नाथन एंडरसन(Nathan Anderson) द्वारा न्यूयार्क सिटी अमेरिका में किया गया था| इस कम्पनी को कॉरपोरेट जगत में चल रहे गलत तरीके से पैसों की हेरा-फेरी, अकाउंट मिसमैनेजमेंट मनीलांड्रिंग को उजागर करने के साथ साथ शोर्ट सेलर के रूप में जाना जाता है |
कई सालों बाद हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी ने भारतीय कम्पनी अडानी समूह के सम्बन्ध में 25 जनवरी को एक रिपोर्ट पेश की | जिसमे कम्पनी ने अडानी समूह पर कुल 88 प्रश्न दागे है साथ ही हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी ने दावा किया है कि अडानी समूह अपने शेयरों के हेर-फेर तथा अकाउंट की धोखाधड़ी से शेयर के दाम पिछले दशक में असामान्य ऊंचाई पर ले गए है |