Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • विस्तारा और एयर इंडिया विलय के बाद क्रू और फ्लाइट्स का आखिर क्या होगा?

विस्तारा और एयर इंडिया विलय के बाद क्रू और फ्लाइट्स का आखिर क्या होगा?

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया और विस्तारा का विलय अगले महीने, यानी नवंबर में होने जा रहा है। इसी के साथ विस्तारा 11 नवंबर को अपनी अंतिम उड़ान भरेगा, जिसके बाद 12 नवंबर से एयर इंडिया इसकी पूरी जिम्मेदारी संभालेगी। बता दें एयर इंडिया ने बुधवार को बताया कि विलय के […]

Advertisement
Air India, Vistara Airlnes Merger
  • October 2, 2024 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया और विस्तारा का विलय अगले महीने, यानी नवंबर में होने जा रहा है। इसी के साथ विस्तारा 11 नवंबर को अपनी अंतिम उड़ान भरेगा, जिसके बाद 12 नवंबर से एयर इंडिया इसकी पूरी जिम्मेदारी संभालेगी। बता दें एयर इंडिया ने बुधवार को बताया कि विलय के बाद विस्तारा के विमानों से संचालित होने वाली उड़ानों के नंबर ‘AI2’ से शुरू होंगे। वहीं इस दौरान क्रू मेंबर्स और फ्लाइट्स क्या होगा आइए जानते है.

एयर इंडिया ने दिया आश्वासन

एयर इंडिया द्वारा बताया गया है कि विस्तारा के विमान, क्रू मेंबर्स और सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। वहीं इसी के साथ यह भी आश्वासन दिया है कि मर्जर के बाद भी यात्रियों को विस्तारा का वही एक्सपीरियंस मिलेगा, जो वे पहले भी ले रहे थे। सभी जानते है कि विस्तारा, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस का जॉइंट वेंचर है, जिसमें टाटा की 51 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं मर्जर के बाद, सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।

 Vistara Crew Members

क्या विलय के बाद सेवाएं होंगी बेहतर

भारतीय एविएशन सेक्टर में यह विलय एक बहुत ही महत्वपूर्ण डील मानी जा रही है, खासकर एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट के हालिया विलय के बाद इसे और अपनाया जा रहा है। हालांकि कुछ यात्रियों को इस बात की चिंता है कि क्या उन्हें मर्जर के बाद भी विस्तारा जैसी ही सेवाएं मिलेंगी, क्योंकि एयर इंडिया हाल ही में सेवा संबंधी कुछ समस्याओं का सामना कर रही है।

पिछले एक साल से कर रहे कड़ी मेहनत

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि एयर इंडिया और विस्तारा की टीमें इस मर्जर को सुचारु बनाने के लिए पिछले एक साल से कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर से कानूनी संस्थाएं और परिचालन प्रमाण-पत्र एकीकृत हो जाएंगे, लेकिन विस्तारा का अनुभव पहले की तरह बरकरार रहेगा। इसी के साथ विस्तारा के विमान, क्रू मेंबर्स और सेवाएं मर्जर के बाद भी निरंतर संचालित होती रहेंगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: RBI ने मिनिमम बैलेंस को लेकर जारी किया नया नियम, 15 अक्टूबर से करना होगा ये काम…


Advertisement