Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • ये क्या! दिवाली के बंपर ऑफर में मिल रही Lamborghini वो भी फ्री

ये क्या! दिवाली के बंपर ऑफर में मिल रही Lamborghini वो भी फ्री

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी जेपी ग्रीन्स इस दिवाली पर अपने लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में घर खरीदने वालों के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आई है। बता दें कंपनी ने घोषणा की है कि उनके प्रोजेक्ट में लग्जरी विला खरीदने वाले होमबायर्स को मुफ्त में एक लैंबॉर्गिनी कार मिलेगी। वहीं इस […]

Advertisement
Free Lamborghini, Luxury Villa, Real Estate Industry, Diwali Bumper Offer
  • October 29, 2024 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी जेपी ग्रीन्स इस दिवाली पर अपने लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में घर खरीदने वालों के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आई है। बता दें कंपनी ने घोषणा की है कि उनके प्रोजेक्ट में लग्जरी विला खरीदने वाले होमबायर्स को मुफ्त में एक लैंबॉर्गिनी कार मिलेगी। वहीं इस ऑफर के ज़रिए उन लोगों को आकर्षित किया जा रहा है जो प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में निवेश करने के साथ ही हाई-एंड कार के भी शौकीन हैं।

सोशल मीडिया पर दी ऑफर की जानकारी

रियल एस्टेट मार्केट में एचएनआई और एनआरआई क्लाइंट्स को सलाह देने वाले रिएल्टर गौरव गुप्ता ने इस ऑफर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि 26 करोड़ रुपये की कीमत पर आने वाले इस नए विला प्रोजेक्ट में बायर्स को लैंबॉर्गिनी उरुस कार भी दी जाएगी। हालांकि, इस कीमत में पीएलसी (प्रेफर्ड लोकेशन चार्ज), कार पार्किंग और बाकी चार्जेज चीज़े शामिल नहीं हैं।

Villas in New Delhi and NCR

विला की कुल कीमत 27 करोड़

गौरव गुप्ता ने विला के प्राइस ब्रेकडाउन की भी जानकारी दी। बता दें उनके अनुसार, कैटगरी-1 विला की बेस प्राइस 26 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, गोल्फ फेसिंग पीएलसी के लिए 50 लाख रुपये, कार पार्किंग के लिए 30 लाख रुपये, क्लब मेंबरशिप के लिए 7.5 लाख रुपये, बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 7.5 लाख रुपये और पावर बैकअप के लिए भी 7.5 लाख रुपये अगल से चार्ज किए जाएंगे। इस तरह विला की कुल कीमत लगभग 27 करोड़ 2 लाख 50 हजार रुपये हो जाती है।

यूजर कार पार्किंग के लिए लाखों रुपये लगेंगे

गौरव गुप्ता के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस दौरान एक यूजर कंवलजीत सिंह ने लिखा नया स्कैम है, कार मुफ्त है पर कार पार्किंग के लिए लाखों रुपये लगेंगे। दूसरे यूजर राहुल देव ने लिखा, खरीदारों को घर के लिए रेरा और कार के लिए कंस्यूमर कोर्ट में जाना होगा। ऐसा लगता है, वकीलों ने यह स्कीम तैयार की है। वहीं एक यूजर ऋषिकेश शिंदे ने लिखा कि उम्मीद है कि लैंबॉर्गिनी को इस बारे में सूचित कर दिया गया होगा।

इन दिनों रियल एस्टेट कंपनियां बढ़ती डिमांड के कारण लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे कर रही हैं। वहीं खासतौर से दिवाली जैसे त्योहारों के अवसर पर लग्जरी घरों की खरीद पर लग्जरी कार मुफ्त देने का ट्रेंड कंपनियों द्वारा अपनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मिडिल क्लास वालों के लिए गुड न्यूज़, धनतेरस पर गिरा सोने का दाम

Advertisement