• होम
  • व्यापार
  • MSCI सूचकांक में बढ़ा देसी बाजार का भार, मिल सकता है 3 अरब डॉलर का निवेश!

MSCI सूचकांक में बढ़ा देसी बाजार का भार, मिल सकता है 3 अरब डॉलर का निवेश!

नई दिल्ली: MSCI ने एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में रेल विकास निगम (आरवीएनएल), ऑयल इंडिया, वोडाफोन आइडिया और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज सहित सात स्टॉक जोड़े हैं,

MSCI Inc stocks
inkhbar News
  • August 14, 2024 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: MSCI ने एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में रेल विकास निगम (आरवीएनएल), ऑयल इंडिया, वोडाफोन आइडिया और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज सहित सात स्टॉक जोड़े हैं, जिसके परिणामस्वरूप देश में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) से 2.7 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर का शुद्ध निष्क्रिय प्रवाह हुआ है.

एमएससीआई ने किया बदलाव

वहीं डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट जो MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा है, जिन्हें MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल किया गया है. वहीं एमएससीआई ने कहा कि नवीनतम बदलाव 30 अगस्त के अंत से प्रभावी होंगे.

उभरता बाजार

अभिलाष पगारिया नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने कहा कि ईएम (उभरते बाजार) पैक में सभी समायोजनों के साथ भारत का अस्थायी भार 20 प्रतिशत के करीब रहेगा. भारत को 2.7 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर का शुद्ध एफआईआई निष्क्रिय प्रवाह देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा गति और गति को देखते हुए भारत का भार संभावित रूप से साल के अंत तक 22 प्रतिशत से अधिक हो सकता है.

मई 2024 के पुनर्गठन के बाद जब MSCI ने अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में केनरा बैंक, JSW एनर्जी मैनकाइंड फार्मा और NHPC सहित 13 घरेलू शेयरों को शामिल किया तो सूचकांक में देश का भार 18.3 प्रतिशत से बढ़कर 19 प्रतिशत के करीब हो गया.

ये भी पढ़े :15 साल की उम्र में कौन सी नौकरी ढूंढ रही थी’, कन्नौज में सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पार्टी का असंवेदनशील बयान