WazirX: चोरी का पता लगाएं और बन जाएं अरबपति, 200 करोड़ का ऑफर

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स हाल ही में हैकिंग का शिकार हुआ है। इस घटना में हैकरों ने कंपनी के वॉलेट से 234 मिलियन डॉलर

Advertisement
WazirX: चोरी का पता लगाएं और बन जाएं अरबपति, 200 करोड़ का ऑफर

Anjali Singh

  • July 24, 2024 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

WazirX Crypto Theft: भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स हाल ही में हैकिंग का शिकार हुआ है। इस घटना में हैकरों ने कंपनी के वॉलेट से 234 मिलियन डॉलर (करीब 1924 करोड़ रुपये) की संपत्ति चोरी कर ली है। चोरी की गई संपत्तियों में शिबा इनु (100 मिलियन डॉलर), इथेरियम (52 मिलियन डॉलर), मैटिक (11 मिलियन डॉलर) और पेपे (6 मिलियन डॉलर) जैसी क्रिप्टोकरेंसी शामिल हैं।

रिकवरी पर मिलेगा इतना बड़ा इनाम

वजीरएक्स अब अपनी चोरी हुई संपत्ति को वापस पाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति चोरी हुई 234 मिलियन डॉलर की संपत्ति को रिकवर करेगा, उसे 23 मिलियन डॉलर (करीब 192.46 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा।

आलोचना के बाद बढ़ाया गया इनाम

कंपनी ने पहले रिकवरी के लिए 10 हजार डॉलर का इनाम रखा था और व्हाइट हैट रिवार्ड के रूप में रिकवर्ड अमाउंट का 5 फीसदी देने का वादा किया था। इंटरनेट यूजर्स ने इस छोटे इनाम की आलोचना की, जिसके बाद कंपनी ने इनाम की राशि पहले 11.5 मिलियन डॉलर और फिर बढ़ाकर 23 मिलियन डॉलर कर दी।

घटना की तफसील

यह घटना 18 जुलाई को हुई, जब हैकरों ने वजीरएक्स के वॉलेट से करोड़ों की वैल्यू में विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी चुरा ली। घटना के बाद कंपनी ने जांच शुरू की और अपने प्लेटफॉर्म से सभी निकासियों पर रोक लगा दी है। चोरी की संपत्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

 

ये भी पढ़ें: एंजेल टैक्स: मनमोहन सरकार का फैसला और मोदी सरकार की नई दिशा

Advertisement