वॉरेन बफे का बड़ा दांव, अरबों का कैश जुटाया, क्या जल्द आ रही है बड़ी मंदी?

नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने हाल के महीनों में अलग-अलग कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी घटाते हुए भारी मात्रा में कैश जमा किया है। उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के पास फिलहाल 276.9 अरब डॉलर का कैश जमा हो चुका है। निवेश के बाद बचे पैसे को खर्च करने की सलाह देने वाले बफे का ये कदम सभी को हैरान कर रहा है।

Apple और Bank of America में हिस्सेदारी कम की

वॉरेन बफे की बर्कशायर होल्डिंग्स ने हाल ही में Apple और Bank of America जैसी बड़ी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है। आखिरी बार ऐसा ट्रेंड साल 2005 में देखने को मिला था। बर्कशायर ने 3 अगस्त को जानकारी दी थी कि उसने Apple में अपनी हिस्सेदारी लगभग 50% तक घटा दी है। इसके अलावा, जुलाई में Bank of America में भी 8.8% हिस्सेदारी कम की गई। बर्कशायर की AGM में, बफे ने संकेत दिए थे कि वे अब और इक्विटी में निवेश नहीं करना चाहते, जब तक उन्हें भारी मुनाफे की उम्मीद न हो।

मंदी की आशंका से जुड़ा है फैसला

बर्कशायर ने 2016 में बताया था कि उसने Apple के करीब 90 करोड़ शेयर खरीदे थे, जिनकी कीमत 31 अरब डॉलर थी। अब उनके पास सिर्फ 40 करोड़ शेयर बचे हैं, जिनकी कीमत करीब 84 अरब डॉलर है। पिछले दो सालों में बर्कशायर की कैश होल्डिंग दोगुनी हो गई है। अमेरिका में संभावित मंदी और कमजोर रोजगार के आंकड़ों को देखते हुए, वॉरेन बफे का यह फैसला निवेशकों को चिंतित कर रहा है। साथ ही, कॉरपोरेट टैक्स बढ़ने की संभावना को भी स्टॉक सेल का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

क्या है बफे की सोच?

वॉरेन बफे के इस कदम ने दुनिया भर के निवेशकों के बीच हलचल मचा दी है। उनके पास इतने बड़े पैमाने पर कैश जमा होने के बाद सभी की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि वह आगे किस दिशा में कदम बढ़ाएंगे। क्या वह किसी बड़ी आर्थिक हलचल की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी और बड़े निवेश के मौके की तलाश में हैं?

 

ये भी पढ़ें: OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कंपनी में लगाए 830 करोड़ रुपये, IPO में देरी की संभावना

ये भी पढ़ें: बायजूस को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के साथ समझौते पर लगाई रोक

Tags

Appleapple inc.Bank of AmericaBerkshirehindi newsinkhabarWarren Buffettमंदी की आशंकावॉरेन बफे
विज्ञापन