Voter ID Card Correction: यदि आपके वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र मेें नाम, पता, विधानसभा क्षेत्र या अन्य किसी डिटेल में गलती हो गई है तो आप घर बैठे ऑनलाइन ही सुधार कर सकते हैं. चुनाव आयोग के राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर जाकर ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते हैं.
नई दिल्ली. किसी व्यक्ति को चुनाव में मतदान करना है तो वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है. वोटर आईडी कार्ड को फोटो पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के रूप में भी उपयोग किया जाता है. यदि आपने भी वोटर आईडी कार्ड बनवाया है और उसमें नाम, पिता का नाम, घर का पता जैसी पर्सनल जानकारियों में कुछ गलती हो गई है तो घबराएं नहीं. नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स के जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मतदाता पहचान पत्र में सुधार कर सकते हैं. आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
वोटर आईडी कार्ड में ऐसे करें अपडेट-
– चुनाव आयोग के राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://www.nvsp.in/ को ओपन करें.
– अपने मोबाइल नंबर और इलेक्टोरल आईडी नंबर के जरिए रजिस्टर करें.
– इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
– लॉगिन करने के बाद होम पेज पर करेक्शन ऑफ एंट्रीज के विकल्प पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर फॉर्म 8 ओपन होगा.
– फॉर्म 8 में आप अपना राज्य, नाम, विधानसभा या संसदीय निर्वाचन क्षेत्र समेत अन्य मांगी गई जानकारियां भरें.
– सभी इनफोर्मेशन पूरी तरह चेक कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
– 30 दिन के भीतर नया वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा.
– फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक ईमेल आएगा, जिसमें फॉर्म 8 की रेफरेंस आईडी दी गई होगी.
– रेफरेंस आईडी के जरिए आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वोटर आईडी में सुधार हुआ है या नहीं.
इसके अलावा आप ऑफलाइन फॉर्म 8 जमा करके भी अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते हैं. आपके एरिया के बीएलओ के पास फॉर्म 8 आसानी से मिल जाएगा. फॉर्म 8 के साथ आपको संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी जमा कराने होंगे.
अब वोटर आईडी का होगा वेरिफिकेशन, चुनाव आयोग का विशेष अभियान शुरू