बर्लिन, जर्मनी. दुनिया की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन के सीईओ हरबर्ट डीज और कंपनी के चैयरमैन हैंस डाइटरपॉश के खिलाफ बाजार में अनियमितता के आरोप लगाए हैं. फॉक्सवैगन डीजल स्कैंडल मामले में सरकारी अभियोक्ता ने कंपनी के सीईओ और चेयरमैन को मार्केट में अनियमितता के लिए जिम्मेदार ठहराया है. फॉक्सवैगन कंपनी के दोनों बड़े अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने डीजल स्कैंडल के दौरान कंपनी को होने वाले बड़े आर्थिक नुकसान की जानकारी शेयरधारकों से छुपा कर रखी थी.
अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्सवैगन डीजल स्कैंडल मामले में जर्मनी के सराकारी अभियोक्ता की तरफ से कोर्ट में 640 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया गया है. जिसमें कंपनी के पूर्व सीईओ मार्टिन विंटरकोर्न पर भी नए आरोप लगाए गए हैं. स्कैंडल सामने आने के बाद विंटरकोर्न ने फॉक्सवैगन के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. उन पर जर्मनी के साथ अमेरिका में भी केस चल रहा है.
जर्मन कानून के अनुसार यदि कंपनी को किसी भी तरह का बड़ा आर्थिक नुकसान होता है और उससे शेयर की कीमतों पर प्रभाव पड़ता है तो इसे फाइनेंशियल रिस्क माना जाता है और शेयरधारकों को इस बारे में अवगत कराना जरूरी होता है. जबकि कंपनी के टॉप ऑफिशियल्स ने ऐसा नहीं किया. अभियोजन पक्ष की तरफ से कंपनी के तीनों बड़े अधइकारियों को फाइनेंशियल रिस्क के बारे में नहीं बताने के लिए आरोपी माना है.
गौरतलब है कि फॉक्सवैगन डीजल स्कैंडल के बारे में साल 201 में खुलासा हुआ था. उस दौरान कंपनी की लाखों डीजल कारों को एमिशन टेस्ट में धोखाधड़ी कर पास करवा दिया गया था और उन्हें मार्केट में बेचा गया. स्कैंडल के सामने आने के बाद फॉक्सवैगन कंपनी को करीब 300 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था. स्कैंडल सामने आने के बाद कंपनी के शेयरधारकों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा था. कंपनी के शेयर के दामों में 40 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी.
Volkswagen CNG SUV Car India: सीएनजी से चलने वाली फॉक्सवैगन की नई एसयूवी आ सकती है भारत में
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…