Vodafone Idea की 300 अरब रुपये की डील! नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग से मिलकर चल रही है बड़ी प्लानिंग?

नई दिल्ली: कर्ज और कैश की भारी समस्या से घिरी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ 300 अरब रुपये (करीब 3.6 अरब डॉलर) की डील कर ली है। इस डील के तहत अगले तीन साल तक ये कंपनियां वोडाफोन आइडिया को नेटवर्क उपकरण सप्लाई करेंगी। इससे कंपनी अपने 4G और 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार करेगी। इस डील को कंपनी के 550 अरब रुपये के बड़े निवेश प्लान का पहला कदम माना जा रहा है।

120 करोड़ लोगों तक पहुंचने की तैयारी में Vi

वोडाफोन आइडिया ने रविवार को बताया कि उनका मकसद अपने 4G नेटवर्क को 103 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ लोगों तक पहुंचाना है। साथ ही, कंपनी का ध्यान 5G नेटवर्क के विस्तार पर भी है। नोकिया और एरिक्सन पहले से ही Vi के साथ काम कर रही थीं, अब सैमसंग को भी साथ जोड़ा गया है। ये मॉडर्न उपकरण Vi को नए स्तर पर पहुंचाने में मदद करेंगे। कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि वे नेटवर्क टेक्नोलॉजी में लगातार निवेश करते रहेंगे ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवा मिले। उनका मानना है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में अभी काफी ग्रोथ की संभावनाएं हैं, जिन्हें Vi भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बैंक के फैसले का इंतजार, लॉन्ग टर्म प्लान तैयार

कंपनी ने यह भी बताया कि नए उपकरण एनर्जी की बचत करेंगे, जिससे ऑपरेटिंग कॉस्ट में भी कमी आएगी। फिलहाल, कंपनी का पहला टारगेट 4G नेटवर्क का विस्तार करना है। हाल ही में Vi ने 24 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी और 3,500 करोड़ रुपये में नए स्पेक्ट्रम खरीदे थे। कंपनी का कहना है कि सितंबर के अंत तक अपनी नेटवर्क क्षमता को 15% बढ़ाकर 1.6 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने अपने लॉन्ग टर्म प्लान को तैयार करके बैंकों को दे दिया है और अब बैंक के निर्णय का इंतजार कर रही है।

 

ये भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने की ये है आसान ट्रिक, इस्तेमाल करेंगे तो खर्च हो जाएगा आधा

ये भी पढ़ें: छंटनी का सिलसिला जारी, अब इस मोबाइल चिप कंपनी ने 226 कर्मचारियों को निकाला

Tags

4G Network5G networkEricssonhindi newsinkhabarNokiaSamsungVodafone Idea
विज्ञापन