Videocon Bankrupt: वीडियोकॉन घोषित होगी दिवालिया, आईडीबीआई, आईसीआईसीआई समेत 54 बैंकों के बकाया 90 हजार करोड़ रुपये डूबे

नई दिल्ली. वीडियोकॉन भी जल्द दिवालिया घोषित की जाएगी. वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने इस बारे में जानकारी दी. दरअसल वीडियोकॉन ने 54 बैंकों से 90 हजार करोड़ रुपये कर्ज में ले रखे हैं. लेकिन कंपनी उसे चुकाने में सक्षम नहीं है. यही कारण है कि उसे जल्द दिवालिया घोषित किया जा सकता है.

बता दें कि कई बैंकों ने वीडियोकॉन के खिलाफ दिवालिया कोर्ट और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में केस दर्ज करवा रखा है. वहीं बैंकों की याचिका एनसीएएलटी ने स्वीकार कर ली है जिसमें 57 हजार करोड़ की रिकवरी का मामला है. वहीं कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि उनकी कंपनी पर बैंक का 90 हजार करोड़ रुपये बकाया है. वो कर्ज ना लौटाने के कारण डिफॉल्टर की सूची में हैं.

दिवालिया कानून के नियमों के मुताबिक कंपनी के बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है. रोज के कामकाज के लिए रिजोल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति की गई है. कहा जा रहा है कि कंपनी के दिवालिया घोषत होते ही नुकसान कई बड़े बैंकों को होगा. इन 54 बैंकों में आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंक शामिल हैं.

बता दें कि वीडियोकॉन की दो बड़ी कंपनियां वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (वीआईएल) और वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड (वीटीएल) कर्ज में डूबी हुई हैं. दोनों कंपनियों पर कर्ज भी बहुत है. वीआईएल पर 59,451.87 करोड़ रुपये और वीटीएल पर 26,673.81 करोड़ रुपये का कर्ज है. केवल इतना ही नहीं इन पर 731 सप्लायर्स (ऑपरेशनल क्रेडिटर्स) का भी कर्ज है.

Shatrughan Sinha Joins Congress: लोकसभा चुनाव से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने थामा कांग्रेस का हाथ, कहा- स्थापना दिवस के दिन भारी मन से बीजेपी छोड़ रहा हूं

BSEB Bihar Board 10th Result 2019: बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट जारी, 97.2 फीसदी मार्क्स के साथ सावन राज भारती ने किया टॉप, 80 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए पास, जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जलवा

Tags

विज्ञापन