Inkhabar logo
Google News
इस ऐप पर मिलेंगी बेहद सस्ती ट्रेन और फ्लाइट टिकट, दिए गए स्टेप्स से तुरंत करें बुक

इस ऐप पर मिलेंगी बेहद सस्ती ट्रेन और फ्लाइट टिकट, दिए गए स्टेप्स से तुरंत करें बुक

नई दिल्ली: बीते दिनों अडानी ग्रुप ने अडानी वन सुपर ऐप (Adani One Super App) लॉन्च किया है. इसमें सबसे सस्ती ट्रेन, फ्लाइट और बस के टिकट बुक किए जा सकते हैं. अगर आप भी कम पैसों में हवाई सफर करना चाहते हैं तो इस ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। यहां देखिए किस तरह से टिकट बुक किया जा सकता है.

क्या है अडानी वन ऐप?

अडानी ने त्योहारी सीजन में इस ऐप को लॉन्च किया है. हर कोई अपने घर जाने के लिए सस्ते से सस्ते दामों में टिकट बुक करना चाहता है. Adani One App के जरिए फ्लाइट, ट्रेन, होटल, बस और कैब की बुकिंग की जा सकती है। इससे टिकट बुक करने पर यूजर्स को इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगभग 5 हजार रुपये तक की राहत मिल सकती है. ICICI Bank से भुगतान करने पर 1500 रुपये तक की छूट दी जाएगी. अडानी वन सुपर ऐप को बाजार में लाने का मकसद यात्रा को आसान बनाना है. इस ऐप के जरिए किसी भी यात्रा या होटल की बुकिंग की जा सकती है. इस ऐप पर यूजर्स की कई समस्याओं का समाधान एक ही जगह हो जाएगा। इसके लिए ऐप और वेबसाइट दोनों बनाई गई हैं.

ऐसे करें बुकिंग

1. टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अडानी वन ऐप पर जाएं

2. वहां आपको यात्रा के लिए कई विकल्प दिखेंगे

3. आप जिस टिकट को बुक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें जैसे फ्लाइट, ट्रेन

4. यहां क्लिक करने के बाद आपसे यात्रा संबंधी जानकारी मांगी जाएगी

5. इन्हें भरने के बाद यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी

6. आपको जो विकल्प चाहिए उस पर क्लिक करें,

7. पेमेंट के लिए कई विकल्प सामने आएंगे, ऑफर के मुताबिक अपना पेमेंट सेलेक्ट कर सकते हैं

Also read…

शिवराज सिंह चौहान का बढ़ा कद, PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

 

Tags

Adani One AppAdani One Super Appflight ticketsICICI Bankinkhabarinkhabar latest newsinternational flighttoday inkhabar hindi newstrain and flight ticketsTrain ticketsVery cheap
विज्ञापन