नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे डिफॉल्टर अब नहीं भाग पाएंगे, सरकार ने किया पक्का इंतजाम!

विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे कारोबारी अब आसानी से देश छोड़कर नहीं भाग सकेंगे। नए नियमों के अनुसार, 1 अक्टूबर से

Advertisement
नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे डिफॉल्टर अब नहीं भाग पाएंगे, सरकार ने किया पक्का इंतजाम!

Anjali Singh

  • July 25, 2024 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे कारोबारी अब आसानी से देश छोड़कर नहीं भाग सकेंगे। नए नियमों के अनुसार, 1 अक्टूबर से विदेश जाने वाले भारतीयों को ब्लैक मनी एक्ट के तहत क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेना जरूरी होगा।

क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की अनिवार्यता

अब विदेश जाने के लिए आईटी एक्ट की धारा 230 के तहत टैक्स अधिकारियों से यह सर्टिफिकेट लेना होगा कि उस पर कोई बकाया नहीं है। इससे गबन करने वाले लोगों के लिए विदेश भागना मुश्किल हो जाएगा।

लुकआउट सर्कुलर का कानूनी अधिकार

सरकार लोन डिफॉल्टर्स को रोकने के लिए बैंकों को लुकआउट सर्कुलर जारी करने का कानूनी अधिकार दे सकती है। इसके लिए बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट और भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम में संशोधन किया जाएगा।

कसेगी नकेल, बनेगा कॉमन फ्रेमवर्क

सरकारी बैंक अब एक कॉमन फ्रेमवर्क के तहत डिफॉल्टर्स के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर सकेंगे। इसमें डिफॉल्टर्स को कानूनी नोटिस भेजना, रिस्पॉन्स का डॉक्युमेंटेशन करना और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर फ्लाइट एसेसमेंट करना शामिल होगा।

 

ये भी पढ़ें: सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट, तीन दिनों में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता

Advertisement