UIDAI Duplicate Aadhaar Card: आधार कार्ड खो जाने पर डुप्लीकेट आधार कार्ड दोबारा पा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन करनी होगी. जिन धारकों के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हैं वो भी आसानी से ऑनलाइन जाकर दोबारा अपना आधार कार्ड पा सकते हैं.
नई दिल्ली. UIDAI Duplicate Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड वैध आधिकारिक पहचान पत्रों में से एक है. हर भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है क्योंकि आधार कार्ड ना होने पर नागरिकों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिलेगा. आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं या आधार कार्ड केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं. जिन लोगों के आधार कार्ड खो गए हैं वो भी अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड निकलवा सकते हैं.
इसके लिए केवल ऑनलाइन यूआईडीआई आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. आधार कार्ड बनवाते समय एक मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है. मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक कर दिया जाता है. लेकिन जिनके मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं और उनका आधार कार्ड खो गया है तो वो ऑनलाइन अपना आधार कार्ड रिप्रिंट कर सकते हैं.
UIDAI Duplicate Aadhaar Card Updates: कैसे पाएं डुप्लीकेट आधार कार्ड
– आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
– ऑर्डर आधार रिप्रिंट पर क्लिक करें.
– अपना आधार नंबर डालें.
– पूछी गई जानकारी डालें.
– अपना मोबाइल नंबर डालें. जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हैं वो भी एपना मोबाइल नंबर डालें.
– 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करें.
– सर्विस रिक्वेस्ट नंबर, एसआरएन मिलेगा.
– आधार लेटर दिए गए पते पर पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा.
#GetAadhaar
Order a reprint of your Aadhaar Letter online from: https://t.co/IZJUhkqOVw If you have lost your Aadhaar & don't have registered mobile no., you can order a reprint of your Aadhaar letter from this service using your current mob. no. to recieve OTP & tracking no. pic.twitter.com/vPZ8bWzaod— Aadhaar (@UIDAI) March 8, 2019
UIDAI Duplicate Aadhaar Card Updates: यूआईडीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए कुछ समय पहले ही इस सुविधा के बारे में जानकारी दी गई है. एक वीडियो के जरिए आधार कार्ड के लिए दोबारा आवेदन करने के लिए जानकारी दी गई है. धारक अधिक जानकारी के लिए यूआईडीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. आधार कार्ड में किसी तरह के बदलाव के लिए भी 25 रुपये का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UIDAI Aadhar Card Status: कैसे करें मोबाइल नंबर और नाम की मदद से आधार कार्ड स्टेटस की जांच
UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए करें ये काम