UIDAI Aadhar Card Updates: यूआईडीएआई ने भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड जारी किया है. आधार कार्ड पर जारी 12 अंकों का नंबर सभी के लिए अलग होता है. कोई आधार कार्ड के जरिए किसी तरह से धोखा ना दे सके इसके लिए uidai.gov.in पर जाकर किसी के भी आधार नंबर पर सत्यापित कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UIDAI Aadhar Card Updates: आधार कार्ड बनाने वाली यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यूआईडीएआई ने भारतीय नागरिकों के लिए आधार नंबर जारी किए हैं. 12 अंकों के इस आधार कार्ड नंबर से सभी की बायोमेट्रिक और निजी जानकारी जुड़ी होती है. हालांकि यूआईडीएआई ने आधार धारकों को कुछ सावधानी बरतने को कहा है. यूआईडीएआई ने अपने टि्वटर अकाउंट के माध्यम से कहा है सभी 12 नंबर आधार नहीं होते हैं. यूआईडीएआई ने नागरिकों को कहा कि वे किसी भी आधार नंबर को www.uidai.gov.in पर सत्यापित कर सकते हैं. किसी के भी आधार को जांच सकते हैं कि वो वैध है या नहीं.
UIDAI Aadhar Card Updates: कैसे करें आधार कार्ड नंबर चेक
– यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
– My Aadhaar सेक्शन में Verify Your Aadhaar Number पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– यहां आधार नंबर डालें जिसे सत्यापित करना है.
– सिक्योरिटी कोड डालें
– वेरिफाई पर क्लिक करें.
– आधार नंबर वैध है या नहीं जानकारी मिल जाएगी.
#AadhaarEssentials
Verify any Aadhaar number presented to you from https://t.co/02cTSnICSL. This confirms if the given 12-digit number is a valid Aadhaar. pic.twitter.com/z6TV2o4oWE— Aadhaar (@UIDAI) April 22, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=ADz7pG1shro
इसके अलावा, यूआईडीएआई ने आधार कार्ड सुरक्षा सुविधा को लेकर एक अन्य जानकारी दी है. एक बड़ी जानकारी देते हुए यूआईडीएआई ने कहा गै कि आधार सेवाओं के लिए नागरिकों से किसी तरह का अतिरिक्त पैसा लिया जाता है तो आप आप इनरॉलमेंट एजेंसी/ऑपरेटर से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अतिरिक्त पैसा लेने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूआईडीएआई ने यह साफ किया है कि आधार कार्ड आवेदन मुफ्त है.
हालांकि जो धारक अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना और रिप्रिंट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 50 रुपये का भुगतान करना होगा. यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क के अलावा जो भी अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है वो गलत है. इसके लिए धारक www.uidai.gov.in पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए 1947 पर कॉल कर सकते हैं.