UIDAI Aadhar Card Status Updates: भले ही आधार अधिनियम 2016 के कुछ प्रावधानों को सुप्रीम कोर्ट ने रोक दिया था लेकिन आधार अभी भी देश भर में एक संवैधानिक रूप से मान्य प्रमाण है. आधार में बदलाव आसानी से ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in या आधार केंद्र पर जाकर करवाए जा सकते हैं.
नई दिल्ली. UIDAI Aadhar Card Status: आधार संख्या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, यूआईडीएआई द्वारा भारत के लोगों के लिए जारी किया गया 12 अंक का नंबर है. सभी के लिए ये नंबर अलग होता है. भले ही आधार अधिनियम 2016 के कुछ प्रावधानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक दिया गया है लेकिन अब भी देश भर में आधार कार्ड संवैधानिक रूप से वैध पहचान पत्र है.
UIDAI Aadhar Card Status: यदि अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो ऐसे करें जांच:
– आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.
– माई आधार (मेरा आधार) पर क्लिक करें.
– चेक आधार स्टेटस पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– एसएमएस द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी गई नामांकन आईडी डालें.
– स्क्रीन पर दिया गया सुरक्षा कोड डालें.
– चेक स्टेटस पर क्लिक करें.
– आधार कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा.
UIDAI Aadhar Card Status: नाम और मोबाइल नंबर के जरिए अपना खोया हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं:
– यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.
– होमपेज पर माई आधार (मेरा आधार) पर क्लिक करें
– रिट्रीव लॉस्ट या फॉरगॉटन ईआईडी/यूआईडी विकल्प पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– पूछी गई जानकारी भरें.
– नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालने के बाद सुरक्षा कोड डालें.
– ओटीपी भेजें पर क्लिक करें.
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालें.
– वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें.
– मोबाइल पर अपना आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट नंबर आ जाएगा.
– eaadhaar.uidai.gov.in पेज खोलें.
– मेरे पास (आई हैव) पर क्लिक करें.
– नामांकन आईडी या आधार में से एक चुनें.
– आधार कार्ड नंबर/एनरोलमेंट (नामांकन) नंबर, नाम, पिन कोड, मोबाइल नंबर और सुरक्षा टेक्स्ट डालें.
– ओटीपी भेजें पर क्लिक करें.
– ओटीपी डालें.
– वैलिडेट और डाउनलोड पर क्लिक करें.
– ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
– दस्तावेज को खोलने और प्रिंट करने के लिए अपने पासवर्ड के रूप में पिन कोड डालें.
UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए करें ये काम
https://www.youtube.com/watch?v=i4bG1eWc9CE